Uttarakhand News: रणजी मैच में मुंबई से शिकस्त मिलने के बाद खिलाड़ियों के चयन पर उठे सवाल, खेल मंत्री ने कही ये बात
Ranji Trophy 2022: रणजी क्रिकेट में मुंबई ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम को 725 रनों से हरा दी. जिसके बाद उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि ऐसी हार उत्तराखंड़ के इतिहास दर्ज हो गई है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को रणजी मैच में मुंबई की टीम ने हरा दिया. उसके बाद खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और सुविधा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. ऐसे में खेल मंत्री ने भी मामले का संज्ञान लिया है. खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन रणजी मैच में जिस तरह से उत्तराखंड की हार हुई वो बेहद चिंता का विषय है. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड की टीम को ऐसी हार दी कि घरेलू क्रिकेट के इतिहास में उत्तराखण्ड का नाम दर्ज हो गया है.
खेल मंत्री कर रहीं जांच कराने की बात
रणजी ट्रॉफी के 2021-22 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 41 बार की चैंपियन मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से मात दी. वैसे उत्तराखंड क्रिकेट के 4 साल के रिकॉर्ड में इससे पहले भी ऐसी हार दिखती रही है. जिसके बाद खिलाड़ियों के सलेक्शन प्रोसेस से लेकर खिलाड़ियों के लिए मिलने वाली सुविधा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. खिलाड़ियों के टीम में चयन को लेकर इससे पहले पैसे के लेनदेन के मामले में भी सवाल उठते रहे हैं. वहीं अब प्लेयर्स को मिलने वाले 2000 रूपये की डीए को भी पूरा न देने की बातें, एसोसिएशन के अंदर से ही उठ रही हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इस पर जहां अपनी सफाई दे रहा है वहीं खेल मंत्री हार को गंभीर मानते हुए जांच की भी बात कर रही हैं.
Roorkee News: रुड़की में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल, 7 चौराहों पर सालों से बंद पड़ी लाइट्स, कोई ठीक करने वाला नहीं
पहले से हो रहा है विवाद
वैसे उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में विवादों का होना नया नहीं है, लेकिन अब खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर इसका असर दिखने लगा है जो न तो योग्य खिलाड़ियों के लिए सही है और न ही उत्तराखंड क्रिकेट के लिए.