देहरादून: पूरे देश में पोस्ट ऑफिस के जरिए गंगाजल की ऑफलाइन और ऑनलाइन डिलीवरी की जा रही है. कोरोना की वजह से खासतौर पर कांवड़ यात्रा और उत्तराखंड न पहुंचने वालों के लिए ये बेहद अच्छी खबर है. उत्तराखंड का गंगाजल पूरे देश में पहले से ही भेजा जाता रहा है लेकिन इस बार इसकी डिमांड और अधिक बढ़ गई है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस के जरिए भी अधिक से अधिक गंगाजल विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा है.


कोरोना की वजह से लाखों की संख्या में इस बार उत्तराखंड आने वाले कांवड़ यात्री नहीं आ रहे हैं. ऐसे में गंगाजल का सावन के महीने में विशेष महत्व है और लोगों को गंगाजल पोस्ट ऑफिस उपलब्ध करा रहा है. इसके साथ ही इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर ई पोस्ट में जाकर भी लोग इसकी ऑनलाइन डिमांड कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की तरफ से गंगाजल की होम डिलीवरी की जा रही है. वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट मोड दिया गया है जिस पर गंगाजल मंगाने का शुल्क जमा कर सकते हैं.



प्रवर अधीक्षक डाक विभाग देहरादून प्रखंड अनुसुया प्रसाद चमोला ने बताया की 2016 से गंगा जल का वितरण पूरे देशभर में किया जा रहा है. इसके साथ ही 2019 से 250 एमएल की बॉटल में गंगोत्री के गंगाजल को भी वितरित करना शुरू किया गया था. लेकिन, इस बार कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा स्थगित है और सावन का महीना चल रहा है इसलिए डाकघरों में गंगाजल की डिमांड पहले से अधिक बढ़ गई है.


यह भी पढ़ें:



यूपी में नहीं होगा लॉकडाउन, सरकार ने बताया- हर हाल में खुलेंगे पांच दिन बाजार


यूपी: बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की नई तिथि घोषित, सरकार ने जारी किया शेड्यूल