देहरादून. उत्तराखंड में कोविड—19 के लगातार बढ रहे मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को केंद्र से दस हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि राज्य किसी भी आपातस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहे.
हर स्थिति से निपटने के लिये पहले से तैयार
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने, हालांकि यह कहा कि राज्य में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है लेकिन केंद्र से 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडर देने का अनुरोध किया गया है ताकि भविष्य में हालात बिगड़ने पर भी हम तैयार रहें.
तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
पिछले दिनों में उत्तराखंड में कोविड-19 मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और केवल एक सप्ताह में ही सात सितंबर से 14 सितंबर तक संक्रमित लोगों की संख्या 25,436 से बढकर 33,016 हो गया है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या दस हजार से ज्यादा है.
सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के 1043 नए मामले सामने आए. अब तक प्रदेश में कुल 33016 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 22077 स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में सोमवार को 14 की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 432 पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें.
जिस्मफरोशी के बाजार में नाबालिग को बेचने जा रही महिला गिरफ्तार, मेरठ पुलिस ने इस तरह पकड़ा