देहरादून: उत्तराखंड के स्कूल में इस बाद शीतकालीन अवकाश नहीं होगा. इस शैक्षणिक सत्र छुट्टियां नहीं होंगी. सरकार ने छात्र हितों के देखते हुये शीतकालीन अवकाश खत्म कर दिया है. आपको बता दें कि कोरोना की वजह से कई महीनों बाद कक्षाएं शुरू हुई हैं. इस कदम के बाद 10वीं एवं 12वीं की कक्षाएं निरंतर चलती रहेंगी.
गुरुवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं के राजकीय एवं अशासकीय स्कूलों में दो नवंबर 2020 से कक्षा शुरू की गई हैं. छात्र हित में उनका शीतकालीन अवकाश समाप्त किया जाता है.
ये भी पढ़ें.
समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 'जीएसटी संग्रह करने में भी उत्तर प्रदेश अव्वल हो'