देहरादून, (भाषा)। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में कामचोर और नाकारा अफसरों को अपने अंदर सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति (कंपलसरी रिटायरमेंट) देने पर विचार किया जायेगा ।
यहां सोमवार रात मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में माना कि अफसरों की सुस्ती और नाकारेपन की शिकायतें अकसर आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कामचोर अफसरों को सरकार जबरन सेवानिवृत्ति देने पर विचार करेगी और कंपलसरी रिटायरमेंट योजना लाएगी।
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में ऐसे अफसरों को अपने अंदर सुधार करने की चेतावनी भी दी और कहा कि अधिकारी काम करने के लिए होते हैं और उन्हें वह जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
रावत ने चेतावनी दी कि उत्तराखंड में अफसरों की सुस्त कार्यशैली पर लगाम लगाने के लिए यह योजना लाई जाएगी।
कामचोर और नाकारा अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति देने पर होगा विचार
ABP Ganga
Updated at:
23 Jul 2019 07:01 PM (IST)
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में कामचोर और नाकारा अफसरों को अपने अंदर सुधार लाने की चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति (कंपलसरी रिटायरमेंट) देने पर विचार किया जायेगा ।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -