Kedarnath Yatra Deaths: उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर आए चार और यात्रियों की मौत हो गई है. ये सभी मौतें हर्ट अटैक से हुई हैं. वहीं कपाट खुलने से अब तक कुल 59 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. केदारनाथ यात्रा करने पहुंच रहे यात्रियों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.
अगर आखिरी 4 मौतों की बात करें तो इसमें 31 वर्षीय आदित्य अनंत, निवासी नागपुर महाराष्ट्र की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसके बाद परिजन उसे सानेप्रयाग चिकित्सालय ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 63 वर्षीया बौयानी हरि भाई निवासी अहमदाबाद गुजरात की बेंस कैंप केदारनाथ में अचानक तबियत बिगडी. जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए केदारनाथ चिकित्सालय ले गए, जहां महिला ने दम तोड़ दिया. इनमें 55 वर्षीय दौलत निवासी समेणाबाडी मध्य प्रदेश की सीतापुर पार्किंग में तबियत बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उसे एमआरपी सोनप्रयाग ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक मौत पहाड़ से गिरने से हुई
इसी में 62 वर्षीय दिलीप अयर निवासी मलेगांव महाराष्ट्र की मंदिर परिसर में अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उपचार के लिए केदारनाथ चिकित्सालय में ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. चारों मौतें हर्ट अटैक से होना बताई जा रही है. अब तक कुल 59 यात्रियों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है. इस बीच सरकार कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही है, साथ ही लोगों को किसी भी तरह की समस्या से बचाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.