Uttarakhand News: उत्तरांखड के उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में लुटेरी दुल्हन गैंग (Looteri Dulhan Gang) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस (Police) ने दुल्हन समेत इस गैंग में शामिल पति, मां और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. ये मामला काशीपुर (Kashipur) के आईटीआई थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन का पति और सास भी इसमें शामिल थे और उसका पूरा साथ देते थे. पुलिस ने इस गैंग में शामिल सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  


पुलिस के हत्थे चढ़ा 'लुटेरी दुल्हन' का गैंग


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजस्थान के जनपद झुंझुनू उदयपुर वाटी थाना गुढ़ागौड़ के अवतार सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि 19 सितंबर को उसने गूलरभोज निवासी रिया के साथ श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान में उसने शादी की थी. शादी एक सप्ताह के अंदर ही 25 सितंबर की रात रिया जेवरात व पचास हजार की नकदी लेकर फरार हो गई. जब उसने बिचौलिए से इस बारे में बात की तो पता चला कि रिया का असली नाम सुहानी है. वो काशीपुर के हिम्मतपुर गांव की रहने वाली है. रिया पहले से ही शादीशुदा है और उसके पति का नाम बाबू है. 


UP News : PFI बैन पर केशव मौर्य बोले- देश विरोधी साजिश वाला कुचला जाएगा, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है 


ऐसे बनाया धोखाधड़ी का शिकार


शिकायत में अवतार सिंह ने बताया कि सुहानी ने अपने पति, मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह, अनूप तिवारी, पाल कौर, प्रवीण कुमार के साथ मिलकर उससे धोखाधड़ी से शादी की है. शादी से पहले उसे बताया गया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहान्त हो गया था. इस दौरान इन्होंने शादी का सामान देने के बहाने उससे 95 हजार रुपये खाते में डलवा लिए और 70 हजार रुपये नगद लिए और बाद में धोखे से उसकी शादी करवाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 120बी, 417, 420, 468, 471 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर आईटीआई आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की.


दुल्हन समेत गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार


मंगलवार को पुलिस टीम ने हिम्मतपुर से अभियुक्त सुहानी उर्फ रिया समेत उसकी मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह, बाबू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभियुक्त अनूप तिवारी, प्रवीण कुमार और पाल कौर फरार हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सुहानी ने पति और मां के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने की नीयत से फर्जी दस्तावेज बनाकर झूठी शादी रचाई और मौका मिलते ही घर से जेवर और नगदी लेकर भाग आई. धोखाधड़ी के इस चक्कर में उसकी मां बची रहे इसके लिए उसने अपने पति चौखेलाल की तरफ से आईटीआई थाना में सुहानी की गुमशुदगी की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- 


PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'