(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'आप' पर जमकर बरसे मंत्री मदन कौशिक, मनीष सिसोदिया की बहस की चुनौती पर दिया ये जवाब
आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये जमीन तैयार करने में जुट गई है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया की खुली बहस की चुनौती दिये जाने के बाद त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री मदन कौशिक भड़क उठे.
देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दी गई बहस की खुली चुनौती मामले में मदन कौशिक ने जवाब दिया है. उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया पलायनवादी सोच से प्रेरित हैं और राज्य में भी टूरिस्ट पॉलिटिक्स आम आदमी पार्टी शुरू कर रही हैं. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कभी पंजाब, यूपी, गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ती है, जबकि राजनीति में जनता के सुख-दुख में भागीदारी जरूरी होती है.
मदन कौशिक ने गिनवाईं समस्याएं
दिल्ली में ''आप'' की ओर से धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया है. कोरोना काल में दिल्ली की स्थिति देश के गंभीर राज्यों में से एक रही है. दिल्ली में पर्यावरण की स्थिति काफी खराब है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है. दिल्ली वासियों को 24 घंटों में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली-पानी की सुविधा मिल रही है. ऐसे में त्रिवेंद्र मॉडल पर सवाल खड़े करना सही नहीं. राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया गया है, रोजगार, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये गये हैं.
बहस की चुनौती
उत्तराखंडवासी त्रिवेंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित हो रहे हैं. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को त्रिवेंद्र मॉडल पर बहस की खुली चुनौती दी है. इसके लिए मनीष सिसोदिया देहरादून दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 4 जनवरी को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में मदन कौशिक को डिबेट के लिए न्यौता दिया है. जिसमें मदन कौशिक ने डिबेट में शामिल नहीं होने की बात स्वीकार की है. लिहाजा कल देहरादून में होने वाली मनीष सिसोदिया और मदन कौशिक की खुली बहस में हिस्सा नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें.
अयोध्या: राम मंदिर की बुनियाद में किया गया बड़ा बदलाव, अब इन पत्थरों का होगा इस्तेमाल