देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में लॉक डाउन जारी है। ऐसे में अब तीसरा फेस शुरू हो चुका है। जहां राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रदेश का लॉक डाउन में अच्छा कार्य करने का रिकॉर्ड रहा है, वहीं अब आलम ये है कि सरकार की मेहनत पर पलीता लग सकता है। यह बात उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत भी कह रहे हैं और अपनी आपबीती बता रहे हैं कि लगातार शराब की लंबी-लंबी कतारें देखकर अचंभित हैं। अक्सर यह भी देखा गया कि लोग राशन की दुकानें और मंदिरों की लाइनों में लगते थे लेकिन अब करीब छह छह घंटे लोग शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे हैं।
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की मेहनत पर इस तरीके की लापरवाही पलीता लगा सकती है। लिहाजा सरकार का यह रवैया गलत है और इसके बारे में सोचना चाहिए। लेकिन सरकार सिर्फ राजस्व के लिए ना सोचे, जिसके चलते वन मंत्री ने सरकार से भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि सरकार अगर इस बारे में फैसला नहीं लेती है तो इसके गलत परिणाम हो सकते हैं।