Valley of Flowers: कोरोना काल (Coronavirus) के बाद विश्व धरोहर फूलों की घाटी (Valley of Flowers) में इस बार रिकॉर्ड पर्यटक पहुंच रहे हैं. अब तक 15,334 पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं. जिसमें 134 विदेशी पर्यटक है. वहीं वन विभाग को अब तक 23,18,400 की आय हो चुकी है. इससे पहले कभी एक सीजन में इतने पर्यटक घाटी में नहीं पहुंचे. जबकि अभी इस सीजन को खत्म होने में लगभग दो महीने का वक्त बचा है. फूलों की घाटी की यात्रा चलने से स्थानीय व्यवसायियों को अच्छी आमदनी हुई है. कोरोना के बाद जिसने संजीवनी का काम किया है.


विदेशी पर्यटक भी करते हैं घाटी का दीदार


समुद्रतल से 12995 फीट की ऊंचाई पर स्थित फूलों की घाटी को यूनेस्को ने साल 2005 में विश्व धरोहर का दर्जा दिया था. 87.5 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली इस घाटी में जहां 500 से अधिक दुर्लभ प्रजाति के फूल खिलते हैं. वहीं दुर्लभ हिमालयी जीव-जंतु, परिंदों और जड़ी-बूटियों का दीदार भी किया जा सकता हैं. यही वजह है कि हर साल यहां हजारों देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. इस सीजन में अब तक 15508 पर्यटक घाटी में पहुंच चुके हैं, जिनमें 15046 भारतीय और 460 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. ये घाटी के इतिहास में पर्यटकों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पिछले साल 2018 में सर्वाधिक 14742 पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंचे थे. यहां पर कलकल करती पुष्पावती नदी, झरझर झरते झरने,खिले फूल सुंदर वादियां पर्यटकों को मन्त्र मुगध करती है. यहा पर ।500 से अधिक प्रजाति के प्राकृत्तिक फूल खिलते है. जो दुनिया में एकलौती जगह है.  इसके अलावा दुर्लभतम प्रजाति के वन्य जीव जंतु पशु-पक्षी के साथ जैव विविधता का खजाना है, घाटी की खोज फ्रैंक स्मिथ ने की थी.


Mussoorie Weather: भारी बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त, गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से रास्ता हुआ बंद


होटल व्यवसायियों को हुआ लाभ


वहीं आय के मामले में भी घाटी में इस बार नया रिकॉर्ड बना है. इस साल अब तक फूलों की घाटी वन प्रभाग को 23 लाख 18 हजार 400 रुपये की आय हो चुकी है. स्थानीय निवासी गिरीश चौहान का कहना है कि कोरोना के बाद यहां पर्यटकों के कम आने से पर्यटन व्यवसाय चौपट हो गया था. लेकिन इस बार भारी संख्या में पर्यटकों के आने से पर्यटन और होटल व्यवसायियों को भी काफी लाभ हुआ है. उम्मीद है अगले दो महीनों में इसमें और इजाफा होगा.


 छह सालों में फूलों की घाटी पहुंचे पर्यटक


 वर्ष  2019, 15508 - पर्यटक   (पांच सितंबर तक)


वर्ष  2018, 14742 - पर्यटक


वर्ष  2017, 13752  - पर्यटक     


वर्ष  2016, 6503   - पर्यटक    


वर्ष  2015, 181  - पर्यटक     


वर्ष  2014, 484  - पर्यटक


Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में घर के बाहर से दो बच्चियों का अपहरण, एक की मिली लाश