Mussoorie Weather: भारी बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त, गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से रास्ता हुआ बंद
Mussoorie Weather Update: मसूरी में कुछ घंटो की बारिश से रास्तों में पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन से जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie) में शाम के समय हुई तेज बारिश (Rain) से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया. वहीं मसूरी-देहरादून मार्ग (Mussoorie-Dehradun Road) पर गलोगी पावर हाउस (Galogi Power House) के पास एक बार फिर भारी भूस्खलन होने के बाद रास्ता बंद हो गया. जिससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से सडक पर आये मलवे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन तेज बारिश होने की वजह से विभाग के कर्मचारियों को रास्ते को सुचारू करने में भारी दिक्कते सामने आ रही है.
कुछ घंटो की बारिश में सड़कों पर भरा पानी
मसूरी में तेज बारिश होने के कारण कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है. जिससे दुकान और घरों में रखा सामान खराब हो रहा है. बता दें कि पूर्व में जल निगम द्वारा मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी माल रोड के साथ अन्य जगहों पर पेयजल लाइनें डाली गई थी. जिसके बाद सड़कों का निर्माण कराया गया था. लेरकिन सड़कों के निर्माण की घटिया गुणवत्ता के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं.
लोगों ने जताया रोष
वहीं तेज बरसात होने से सड़कों पर हुए गडढों में पानी भर गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. मसूरी-देहरादून गलेागी पावर हाउस के पास 2018 से लगातार भूस्खलन हो रहा है. लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पूर्व में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा घोषणा की गई थी कि जल्द मसूरी-देहरादून मार्ग के पास गलोगी पावर हाउस के पास के पहाड़ का ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा. लेकिन अभी तक ये काम शुरू नहीं हो पाया है.