Nainital News: जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, पत्नी ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
Uttarakhand News: उत्तराखंड की नैनीताल जेल में बंद कैदी फैसल साबरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. फैसल की एक मई को तबियत बिगड़ गई थी. पत्नी ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाया है.
Nainital Jail News: उत्तराखंड की नैनीताल जेल में बंद कैदी फैसल साबरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. फैसल की एक मई को तबियत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. शुक्रवार की रात इस अस्पताल में इलाज के दौरान फैसल की मौत हो गई. पत्नी ने इस मामले में जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम पैनल करे और इसकी वीडियोग्राफी कराई जाए.
नैनीताल जेल में बंद कैदी की मौत
दरअसल नैनीताल के तल्लीताल जेल में फैसल नाम के कैदी की एक मई को तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसे फौरान बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात एस.टी.एच. में हल्द्वानी निवासी 40 साल के फैसल की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक फैसल एनडीपीएस के मामले में कई साल से जेल में बंध था, उसे नशे की आदत थी. फैसल जब बीमार हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एनडीपीएस एक्ट में बंद था कैदी
नैनीताल जेल के अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने जानकारी देते हुए बताया कि फैजल बनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला था. वो एनडीपीएस के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद था. इसके बाद फैजल को नैनीताल जेल लाया गया. आज उसकी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. फैजल के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई और जेल प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है.
पत्नी का जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पहुंची मृतक कैदी की पत्नी शमा ने जेल प्रशासन पर ही सवाल खड़े किए हैं और सिटी मजिस्ट्रेट से जांच की मांग की है. उसने कहा कि मेरे पास फोन आया, जिसमें कहा गया कि तुम्हारे पति की तबीयत खराब है और उस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद वो इस अस्पताल में पहुंची. पत्नी ने कहा कि उसने पति के सर और पीछे के हिस्से में बहुत चोटें देखी है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. फैसल की पत्नी ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट से गुहार लगाते हुए पति का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराने की मांग की और वीडियोग्राफी कराने को कहा.
ये भी पढ़ें-