CM Declares district In charge in Uttarakhand: उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग अलग जिलों के विकास कार्यों के पर्यवेक्षण के लिये मंत्रियों को नियुक्त किया है. उन्होंने प्रभारी मंत्रियों के नाम का ऐलान किया है. राज्य के 11 जिलों के लिए नामों की सूची जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.


ये है जिलों के प्रभारी 


इसके तहत सतपाल महाराज को रुद्रप्रयाग-चमोली, हरक सिंह रावत को टिहरी, बंशीघर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य नैनीताल, विशन सिंह अल्मोड़ा, सुबोध उनियाल पौड़ी, अरविंद पांडेय को चम्पावत एवं पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, धन सिंह रावत को हरिद्वार,रेखा आर्य को बागेश्वर,  यतीश्वरानंद को बागेश्वर की कमान सौंपी गई है.






धामी को सीएम बनाना, युवाओं को संदेश


बीते चार महीने में दूसरी बार राज्य में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है. बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना कर कई समीकरण साधे हैं. कुमाऊ और गढ़वाल के समीकरण को साधने के साथ युवा वोटरों पर बीजेपी की नजर है. धामी उत्तराखंड के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री हैं. धामी की उम्र 46 साल के करीब हैं. ऐसे में बीजेपी ने युवा चेहरे पर दांव खेलकर युवा वोटरों को भी साधने की पूरी कोशिश की है. उत्तराखंड में तकरीबन 80 लाख वोटर हैं इसमें से 44 लाख के करीब युवा वोटर हैं, जिनपर बीजेपी की नजर है.


ये भी पढ़ें.


Modi Cabinet Expansion: अनुप्रिया पटेल, वरुण गांधी... यूपी से इन्हें बनाया जा सकता है मंत्री, देखें पूरी लिस्ट