Uttrakhand News: पौड़ी जिले में सर्दी का सितम शुरू होते ही हाईवे सम्पर्क मार्गों पर पड़ रहे पाले ने वाहन चालकों की मुसीबत और बढ़ा दी है. पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का वाहन पालाग्रस्त सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे में मंत्री बाल- बाल बचे थे. पालाग्रस्त सड़कों पर ओवर स्पीड में वाहन चलाना मानों दुर्घटनाओं को खुला न्योता देना है. दरअसल सर्दी के दौर में पाला धूप नहीं पड़नेवाली सड़कों पर हमेशा रहता है.


दुर्घटना रोकने के लिए पालाग्रस्त सड़कों पर वाहन चालकों को सलाह


पानी के जम जाने से सड़कें पालाग्रस्त होने लगती हैं. सुबह के वक्त तो सभी सड़कों पर पाला जमा रहता है. ऐसे में सावधानीपूर्वक वाहन न चलाया तो जान जोखिम में पड़ सकती है. दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ानेवाली पालाग्रस्त सड़कों पर परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक चलने की सलाह दी है. ओवर स्पीड में चल रहे वाहनों पर भी परिवहन विभाग कड़ी नजर रख रहा है.


जिलाधिकारी का लोक निर्माण विभाग और पालिका प्रशासन को पाले की समस्या से निपटने के लिए चूना छिड़काव की हिदायत अब भी हवा-हवाई साबित हो रही है. आज भी विभाग की तरफ से कई सड़कों पर पाले के लिए चूने का छिड़काव नहीं किया गया. हालांकि पालाग्रस्त सड़कों के होने का साइन बोर्ड जरूर लग गया है. पालाग्रस्त सड़कों के मामले में एआरटीओ राजेंद्र बिराटिया ने बताया कि परिवहन विभाग लगातार ओवर स्पीड के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रहा है ताकि इस तरह की कोई भी घटना सामने ना होने पाए. 


भारत में फाइटर जेट इंजन बनाएगा France, रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले- देश अब हथियार आयात नहीं करेगा


UP Election 2022: अमेठी में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- वो नफरत फैलाते हैं, सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं