देहरादून: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी के भतीजो पर एक व्यापारी और उसके साथियों के साथ मारपीट और गोली मारने का आरोप लगा है. दरअसल, उधार के रुपये मांगने पर व्यापारी और उसके 3 अन्य साथियों को भतीजे ने बेरहमी से पीटा और फिर प्लाईवुड व्यापारी अनुराग को गोली मार दी.


80  हजार का सामाल लिया था उधार पर


मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराग को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से जूझता प्लाईवुड व्यापारी अनुराग के परिजनों का आरोप है कि पप्पू गिरधारी के भतीजे टिंकू ने एक साल पहले उनकी प्लाईवुड की दुकान से 80 हजार रुपये का सामान उधार लिया था. कल शाम टिंकू ने पेमेंट करने के लिए बारादरी थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत रोड पर अपने घर पर बुलाया था. जहां पर टिंकू और सौरभ और उसके दो अन्य साथियों ने अनुराग और उसके साथियों पर हमला कर दिया और इस दौरान टिंकू ने अनुराग के गोली मार दी.


टिंकू, सौरभ और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई- पुलिस


वहीं इस मामले में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि अनुराग अपने उधार के रुपये लेने टिंकू और सौरभ के पास गए थे. इसी दौरान उन लोगों ने अनुराग और उसके साथियों पर हमला कर दिया. इस मामले में टिंकू, सौरभ और उसके दो साथियों के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़े.


कब तक रहती है कोविड-19 की एंटीबॉडीज और क्या ये दोबारा संक्रमण का जोखिम करती हैं कम? जानिए


हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया- अगले 6 महीने में कोरोना वायरस हो जाएगा कमजोर, इससे निपटना होगा और आसान