Kotdwar Accident News: उत्तराखंड के कोटद्वार में मंगलवार को वाहन खाई में गिरने से चार शिक्षकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोग घायल भी हैं. सभी घायलों को कोटद्वार स्थित एक अस्पताल में भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी मार्ग पर गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ. बताया गया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
चंपावत में भी हुआ हादसा
इससे पहले मंगलवार को ही राज्य स्थित सुखीढांग रीठा साहिब रोड (Sukhidhang Reetha Sahib road accident) के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक वाहन के खाई में गिरने से 11लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे.
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा- "आज प्रातः सुखीढांग - डांडा- मीनार मार्ग के पास बारात से लौट रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का दर्दनाक समाचार मिलने से मन व्यथित है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं."
Uttarakhand Accident News: चंपावत हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान