Uttrakhand News: रेल पुलों की मरम्मत का कार्य जारी, हरिद्वार में 1 से 5 जून तक रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेनें
Uttrakhand Railway News: उत्तराखंड में इन दिनों यात्रा सीजन चल रहा है. रेलवे विभाग सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर पड़ने वाले रेल पुलों की मरम्मत का कार्य कराने जा रहा है.
Uttrakhand News: उत्तराखंड (Uttrakhand) में इन दिनों यात्रा सीजन चल रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बस, रेल और निजी वाहनों से हरिद्वार (Haridwar) पहुंच रहे हैं. लेकिन 1 जून से 5 जून तक रेल से आने वाले कई श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे विभाग सहारनपुर (Saharanpur) से मुरादाबाद (Moradabad) ट्रैक पर पड़ने वाले कई रेल पुलों की मरम्मत का कार्य कराने जा रहा है. जिसके चलते रेलवे ने 10 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है.
पांच जून तक ट्रेनों के संचालन पर लगाई रोक
सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर रेलवे विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है. काम के लिए विभाग ने इस रुट की कई ट्रेनों का संचालन एक जून से पांच जून तक के लिए रोक दिया है. मुरादाबाद सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर बुंदकी व नगीना स्टेशन के आसपास रेलवे के कई पुल पड़ते हैं. इस मरम्मत के लिए विभाग ने इस रूट पर एक से पांच जून तक के लिए मेगा ब्लॉक लिया है. इस अवधि में मुरादाबाद-सहारनपुर और मुरादाबाद-देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस ट्रेनों का संचालन रद्द किया है. आज भी तीन ट्रेनें रद्द हो गयी है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रद्द रहेगी ये ट्रेनें
रेलवे स्टेशन पर पिछले 4 घंटों से ठहरे हुए यात्रियों का कहना है कि हमारी ट्रेन कैंसिल हो गई है. अब हम अपने गतब्य स्थल तक कैसे पहुंचेंगे. इसकी सूचना अभी तक रेलवे प्रशासन की तरफ से नहीं दी गई है. हमें यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और पूरा रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. किसी की ट्रेन कैंसिल हो गई है. तो किसी यात्री को ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं उप रेलवे अधीक्षक बी के मलिक का कहना है. आज जो ट्रेन रद्द हुई है. वह प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस,हरिद्वार से चंदौसी पैसेंजर आज यह तीन ट्रेनें रद्द हुई है. जिन यात्रियों की ट्रेनें कैंसिल हुई है. वह यात्री किसी और ट्रेन से अपना सफर कर सकते हैं. वहीं उप स्टेशन अधीक्षक बी के मलिक का यह भी कहना है. कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ 2 दिन पहले का है.
लोगों को रेलवे क्रॉसिंग रायसी से होकर गुजारना पड़ेगा
वहीं, एक जून बुधवार को लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग पर गेट संख्या 499 सी मरम्मत कार्य के चलते पूर्ण रूप से बंद रहेगा. ऐसे में यहां से होकर गुजरने वाले लोगों को फाटक संख्या 500 बी रायसी या अन्य मार्ग से होकर गुजरना होगा. रेल विभाग ने इस बाबत स्टेशन अधीक्षक रायसी व पुलिस चौकी रायसी को अवगत करा दिया गया है. लिहाजा, अब पंडितपुरी, भगवानपुर, महाराजपुर, गंगदासपुर, रायसी दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को रेलवे क्रॉसिंग रायसी से होकर गुजारना पड़ेगा.
यह भी पढ़े-
Baghpat में YouTube से सीख कर तैयार किया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिर पड़ोसी के घर किया धमाका, जानिए वजह?