एक्सप्लोरर
Advertisement
Uttrakhand News: उत्तराखंड में लगाई गई आचार संहिता, 27 जून को होना है चुनाव, जानिए- किन पदों पर होगा चुनाव
Uttrakhand News: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पड़े पदों पर चुनाव के लिए 27 जून को मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. 29 जून को मतगणना होगी.
Uttrakhand News: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पड़े पदों पर चुनाव के लिए 27 जून का दिन निर्धारित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सभी खाली पड़े पदों पर 27 जून को चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं, 29 जून को सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जाएगी. जहां-जहां चुनाव होने हैं वहां आचार संहिता लागू कर दी गई है. आईए आपको बताते हैं कि त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव का पूरा कार्यक्रम क्या है.
जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली पड़े पदों पर चुनाव होना है
- इन चुनावों के लिए 13 और 14 जून को नामांकन भरा जा सकेगा
- 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी
- 16 जून तक नाम वापसी कर सकेंगे प्रत्याशी
- 17 जून को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे
- 27 जून को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोटिंग
-29 जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी
इन पदों के लिए होना है मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खाली पड़े पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है. निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अधिसूचना जारी की है. पूरे प्रदेश में ग्राम सभा सदस्यों के 4821, ग्राम प्रधानों के 179, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 21 और जिला पंचायत सदस्यों के तीन खाली पदों पर चुनाव होना है. इन चुनावों में हरिद्वार जिला शामिल नहीं है. बाकी सभी 12 जिलों में चुनाव होंगे. सभी जिलों के जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी करेंगे. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन की पूरी प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर होगी. चुनाव के परिणाम जिला पंचायत मुख्यालय में जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion