देहरादून: नीति आयोग ने अपनी वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट जारी की है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया सूचकांक 2020-21 में बेहतर क़ानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. जिसमें उत्तराखंड को पहला, गुजरात को दूसरा और मिजोरम को तीसरा स्थान मिला है.
नीति आयोग जारी करता है इंडेक्स
वहीं, नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को भी मापता है और इसी के आधार पर आंकलन कर उत्तराखंड को सभी श्रेणियों में सम्मिलित करते हुए पूरे देश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है.
उत्तराखंड पुलिस को 86 अंक
डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, क़ानून एवं शांति व्यवस्था, न्याय एवं सुदृढ़ संस्थानों के विकास सहित आठ बिंदुओं में उत्तराखंड पुलिस ने 86 अंकों के साथ इस श्रेणी में पहला स्थान पाया है.