Uttrakhand News: पुलिस ने सुलझाया फ्लोर मिल में 6 लाख रुपये की चोरी का मामला, चौकीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Udham Singh Nagar Theft: उधमसिंहनगर 8 जून को फ्लोर मिल में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस चोरी में मिल का चौकीदार भी शामिल था. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
![Uttrakhand News: पुलिस ने सुलझाया फ्लोर मिल में 6 लाख रुपये की चोरी का मामला, चौकीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार Uttrakhand police solved the case of theft of 6 lakh rupees in flour mill 4 accused arrested ann Uttrakhand News: पुलिस ने सुलझाया फ्लोर मिल में 6 लाख रुपये की चोरी का मामला, चौकीदार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/6dccb3ebdd0c7594ae5587d265a6f0ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udham Singh Nagar Theft: उधमसिंहनगर (Udham Singh Nagar) के पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित फ्लोर मिल में हुई 6 लाख रुपए की चोरी का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने फ्लोर मिल के चौकीदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये नगद और चोरी के पैसों से खरीदी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. इसके अलावा एक और बाइक बरामद की गई है जिससे इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा
दरअसल 8 जून को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में स्थित फ्लोर मिल में चोरों ने लॉकर का ताला तोड़ कर लगभग 6 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले तो फ्लोर मिल के सुरक्षाकर्मी पर टीम को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने 15 जून को चौकीदार कमल खाटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला की कमल फ्लेर मिल के अंदर और ऑफिस में सब जगह आता जाता था. जिसकी वजह से उसे ऑफिस में आने वाले कैश के बारे में भी जानकारी होती थी. फ्लोर मिल के मालिक कभी-कभी कैश को ऑफिस की अलमारी में रख देते थे.
मिल का चौकीदार था चोरी में शामिल
कमल खाटू ने इस बारे में अपने मामा सुरेश को बताया और मिल में कैश आने पर चोरी करने की योजना तैयार की. एसपी सिटी मनोज कत्यार ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि 8 जून को सुरेश अपने दो और साथियों अर्जुन व आदेश कुमार के साथ मिलकर वहां पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कमल खाटू की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपी सुरेश, अर्जुन और आदेश को बेगूल डाम से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियो के पास से 5 लाख रुपये, चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और चोरी के पैसों से खरीदी एक बाइक को बरामद कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)