उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर फैली सीएम के निधन की झूठी अफवाह...पुलिस ने दर्ज किया मामला
सोशल मीडिया आज के दौर में फायदेमंद है तो इसके नुकसान भी हैं। उत्तराखंड पुलिस ने सीएम के निधन की झूठी खबर फैलाने के मामले में कार्रवाई की है
देहरादून, एबीपी गंगा। सोशल मीडिया पर यूं तो कई बार अफवाहों का दौर चलता है लेकिन एक अफवाह से उत्तराखंड में सनसनी फैल गई। जब सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की झूठी पोस्ट किसी ने कर दी। अफवाह के बाद पुलिस ने शख़्स के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शख़्स की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री से जुड़ी ये अफवाह सोशल मीडिया पर फैली और साथ ही साथ वायरल भी होने लगी। यही नहीं ये खबर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने लगी। खबर जब पुलिस तक पहुंची तब तत्काल पुलिस एक्शन में आई।
उत्तराखंड के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जितने भी लोग इस षड्यंत्र में शामिल होंगे सभी पर कार्रवाई की जायेगी।