Uttarakhand Heavy Rain: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जिले (Tehri) के घनसाली सहित ऊपरी हिस्से में सोमवार को हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते खेतों में मलबा आने से कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई. दरअसल बालगंगा तहसील के कर्णगांव में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से ये मलबा नीचे आ गया और किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई.
ठेकेदार की लापरवाही से बर्बाद हुई फसल
दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का तांडव जारी है. टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत हो रहे सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से बिना डंपिंग जोन के सड़क निर्माण का सारा मलवा गदेरे (नाले) में डाल दिया गया, जिसकी वजह से ये मलबा बारिश के पानी के साथ बहकर ग्रामीणों के खेत में आ गया और खेतों में खड़ी किसानों की धान की फसल खराब हो गई.
खेतों में भरा सड़क निर्माण का मलबा
इस मलबे की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान सुलोचना देवी के खेतों को पहुंचा है. सुलोचना देवी का कहना है कि हाल में ही बारिश में किसी तरह खेतों में रोपाई की गई है. घर कमाने वाले सदस्य होटलों में काम कर अपना पेट पालते थे, मगर लॉकडाउन के बाद स्थित कुछ ठीक नही है. हम इन खेतों से उगाई गयी फसल से ही अपना गुजारा करते थे मगर अब खेत और फसल दोनों बर्बाद हो चुके हैं. ऐसे में उनके सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
गुस्साए किसानों ने प्रशासन से की मांग
धान की फसल के नुकसान के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उनकी फसल के नुकसान का उचित मुआवजे दिया जाए. हाल में ही उनके द्वारा धान की फसल की रोपाई की गई थी, मगर विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से उनकी धान की फसल नष्ट हो चुकी है और अब ये सभी लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों ने विभाग और ठेकेदार को पहले ही डंपिंग जोन का मलबा दूसरी जगह एकत्रित करने को कहा था, मगर ठेकेदार और विभाग के उनकी एक न सुनी जिस कारण आज उनकी फसल और खेतों को नुकसान पहुंचा है.
Kedarnath News: केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने व बंद करने के समय में हुआ बदलाव, जानिए पूरी डिटेल
अतिवृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए उपजिलाधिकारी घनसाली ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर खेतों का मुआयना करवाकर काश्तकारों को उचित मुआवजे देने का आश्वासन दिया है. साथ ही साथ जल्द से जल्द सड़क कटिंग के लिए बनाए गए डंपिंग जॉन पर सुरक्षा दीवार लगाने के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें-
Ayodhya News: राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, दिखेगी संघर्ष और बलिदान की गाथा