Rishikesh News: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agrawal) के जन्मदिन (Birthday) पर उनको बधाई देने के लिए नगर निगम और नगर पंचायतों ने पोस्टर लगा डाले. अब नगर निगम और नगर पंचायतों द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर सवाल उठ रहे हैं की मंत्री जी के जन्मदिन पर लगाये गये इन बधाई संदेशों के पोस्टरों का भुगतान आखिर किस मद से किया जाएगा? नगर निगम और पंचायतों द्वारा की गई इस फिजूलखर्ची पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं.


नगर निगम ऋषिकेश, नगर पंचायत नंदप्रयाग, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम ने मंत्री जी के जन्मदिन पर पोस्टर लगाकर उन्हें बधाई दी थी. मंत्री के जन्मदिन पर लगे पोस्टर मेयर, नगर पंचायत अध्यक्षों, नगर पंचायत और  नगर निगम की ओर से लगाए हैं, जिसमें उन्हें बधाई दी गई है. मंत्री जी की बधाइयों के पोस्टरों का पैसा किस मद से आएगा इसे लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है.


 



नगर पंचायत नन्दप्रयाग द्वारा लगाया गया पोस्टर


कांग्रेस ने उठाये सवाल, कहा सरकारी खजाने का दुरुपयोग 
कांग्रेस ने पोस्टरों पर सवाल उठाये हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये सरकारी खजाने का दुरुपयोग है. कांग्रेस ने आरोप लगाये कि नगर निगम और पंचायतों को काम से कोई मतलब नहीं है, ये सरकार को खुश करने के लिए पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग इस तरह से करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं इस मामले में  नगर निगम ऋषिकेश का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया लेकिन ऋषिकेश नगर आयुक्त ने फोन नहीं उठाया.


बजट के अभाव में रूक जाते हैं विकास कार्य
नगर निगम और पंचायतों में बजट के अभाव में जहां एक ओर कई विकास कार्य रुके हुए हैं वहीं मंत्रियों के बधाई संदेश के लिए पैसा किस मद से भुगतान होगा ये बड़ा सवाल है. राजनीतिक मंच से कई बार मंत्री इस बात को कहते भी दिखाई देते हैं कि उनके बधाई संदेशों पर खर्चा न किया जाए लेकिन फिर भी इसका पालन नहीं होता है.


यह भी पढ़ें:


Rajya Sabha Election 2022: सपा से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, जावेद अली खान और डिंपल यादव का नाम भी फाइनल


Noida News: थार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की गाड़ी