Rudraprayag PM Gramin Awas Yojna: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में सिल्ला बामण गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Gramin Awas Yojna) के तहत 15 परिवार जल्द अपने पक्के मकानों में रहने लगेंगे. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dixit) ने ग्राम पंचायत सिल्ला बमाण गांव का पैदल भ्रमण कर निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर सभी आवास पूरे करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने गांव में चल रहे सड़क निर्माण, मनरेगा एवं साणेश्वर मन्दिर का निरीक्षण भी किया.
जिलाधिकारी ने किया काम का निरीक्षण
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ अगस्त्यमुनि ब्लाॅक स्थित सिल्ला बामण गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे गांव का पैदल भ्रमण कर गांव में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट ने बताया कि ग्राम सभा में 15 परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्के मकानों का लाभ मिलने जा रहा है. सभी ग्रामीणों को दूसरी किश्त जारी हो चुकी है.
मनरेगा के काम की धीमी गति पर नाराजगी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गांव में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को मनरेगा के कार्यों का निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही मनरेगा के तहत काम कर रहे लोगों को काम के समय अपना जॉब कार्ड हमेशा साथ रखने को कहा। मनरेगा एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को समय-समय पर गांव का भ्रमण करने एवं नियमित तौर पर जॉब कार्ड धारकों की उपस्थित लगाने के भी निर्देश दिए.
PM नरेंद्र मोदी के इस ऐलान से खुश हुए BJP सांसद वरुण गांधी, बोले- 'पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी'
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने गांव में निर्माणाधीन सड़क पर चल रहे विवाद से संबंधित पक्षों की सुनवाई मौके पर करते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क की फाइल जिलाधिकारी कार्यालय में पेश करने के निर्देश दिए. उन्होंने साणेश्वर मंदिर की नक्काशी एवं शिल्पकारी की सराहना करते हुए जर्जर हो चुके पुराने मन्दिरों के रख-रखाव को पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा. ग्राम सभा मार्ग एवं गदेरों में प्लास्टिक और कूडे़ पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ग्रामवासियों को मासिक तौर पर श्रमदान कर गांव के सफाई करने की अपील की. आंधी तूफान के चलते गांव के एक घर में गिरे वृहद पेड़ का जल्द निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी ने वन विभाग को निर्देशित किया.
ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई