UP News: केंद्रीय नेतृत्व के साथ मंथन के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम का कई दिनों से इंतजार हो रहा था. टीम में कई नए और युवा चेहरे हैं और परिवारवाद की झलक भी देखने को मिल रही है. नई टीम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह होना चाहिए था वह नहीं दिखा. ज्यादातर नेताओं का मानना है कि नए और युवा चेहरों के चक्कर में वरिष्ठता को हाशिये पर डाल दिया गया.


शशांक रावत की ताजपोशी से कइयों को निराशा


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण पोस्ट पर शशांक रावत की ताजपोशी हुई है. शशांक इससे पहले पार्टी में किसी पद पर नहीं रहे इसलिए दिनरात पार्टी के लिए काम करने वालों को निराशा हाथ लगी. शशांक की एक मात्र योग्यता यह है कि वह बची सिंह रावत के पुत्र है जिन्होंने अल्मोड़ा लोकसभा से कई बार हरीश रावत को हराया और केंद्र में अटल सरकार में रक्षा राज्यमंत्री रहे हैं. इसी तरह से महामंत्री पद पर नियुक्त किए गए राजेंद्र बिष्ट की योग्यता भी यही है कि वह पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट के सगे भाई हैं.


UP BJP News: संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने CM योगी से की मुलाकात, 2024 चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर


बगावत करने वाले नेता को भी पद

दूसरे महामंत्री बनाए गए आदित्य कोठारी 2012 में बीजेपी से बगावत करके नरेंद्रनगर से विधानसभा का चुनाव लड़े थे और अपने साढ़ू बीजेपी प्रत्याशी लखीराम जोशी को चुनाव हरवा दिया था. इसके बाद पार्टी से निष्कासित हुए और अब पार्टी में एंट्री करके महामंत्री बन गए. पौड़ी सीट से मुकेश कोली और हरिद्वार की झबरेड़ा सीट से विधायक रहे देशराज कर्णवाल का टिकट काट दिया लेकिन अब उन्हें उपाध्यक्ष बना दिया गया है. कुलदीप कुमार को महामंत्री के पद से हटाया और उपाध्यक्ष बना दिया गया. गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काटा और अब प्रदेश सचिव बनाया गया है. जोगिन्दर पुंडीर कैंट से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे उन्हें किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है.


ये भी पढ़ें -


Prophet Mohammed Row: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले BJP विधायक पर मायावती की प्रतिक्रिया, कहा- देश की छवि को बचाएं