ऊधमसिंह नगर. ऊधमसिंहनगर में राज्य कर विभाग की टीम द्वारा काशीपुर, किच्छा और रुद्रपुर के कई संस्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान टीम ने करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी.
फूड सप्लाई करने वाले स्स्थानों पर छापा
सैनीटाइज मास्क और कोविड-19 सेंटरों में फूड सप्लाई करने वाले संस्थानों के खिलाफ आज राज्यकर विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान रुद्रपुर किच्छा और काशीपुर में 10 संस्थानों पर राज्यकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने 53 करोड़ के टर्नओवर पर करोड़ों की टैक्स चोरी को पकड़ी. जिस पर अब तक कई संस्थानों द्वारा 15 लाख से अधिक रुपए जमा भी कर दिया है. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में क़ई संस्थानों द्वारा सैनिटाइजिंग, मास्क व कोविड केयर सेंटरों पर फ़ूड सप्लाई किया जा रहा था. जिसके एवज में सरकार को दिए जाने वाले टेक्स में धांधली की जा रही थी. जिसके बाद आज 10 टीमों ने 50 कर्मचारियो के साथ अलग अलग संस्थानों में छापेमारी का अभियान चलाया गया.
कोविड की टीम बनकर की छापेमारी
छापेमारी के दौरान फ़ूड सप्लाई , सैनिटाइजिंग व मास्क और एक स्टील की फैक्ट्री पर 53 करोड़ का टर्नओवर पाया गया. जिसके एवज में सरकार को मिलने वाले लगभग 10 करोड़ रुपये के टैक्स में संस्थानों द्वारा चोरी की जा रही थी. छापेमारी के बाद अब तक क़ई संस्थानों द्वारा 15 लाख रुपये जमा भी करा दिए हैं. छापेमारी के दौरान खास बात यह रही कि स्टील फैक्ट्री में टीम कोविड की टीम बनकर फैक्ट्री में दाखिल हुए थे.
ये भी पढ़ें.
यूपी: जांच में नहीं खरे उतरे स्मार्ट मीटर, रिपोर्ट को दबाये बैठे रहे विभाग के इंजीनियर