हरिद्वार में हुई रेप की घटना पर एक्शन में सरकार, आरोपी को पकड़ने के लिये एक लाख का इनाम
हरिद्वार में बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को लेकर सरकार सख्त हो गई है. आरोपियों की धर पकड़ के लिये डीआईजी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. वहीं विपक्ष ने इसे अमानवीय घटना करार दिया है.
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने चार दिन पहले हरिद्वार में 11 वर्षीय एक बालिका से कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित करने और आरोपी पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की गुरुवार को घोषणा की.
राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कांग्रेस द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद अपने जवाब में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसे पकड़कर फांसी के फंदे तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है.
डीआईजी गढ़वाल की अगुवाई में बनाई गई टीम
मंत्री ने कहा कि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गढ़वाल के नेतृत्व में गठित की गई यह टीम न केवल इस घटना की जांच करेगी बल्कि अदालत में सुनवाई के दौरान मामले की निगरानी भी करेगी. उन्होंने आरोपी पर घोषित इनाम की राशि को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा की.
एक आरोपी गिरफ्तार किया गया
आपको बता दें कि, 20 दिसंबर को हरिद्वार की एक कॉलोनी में हुई इस घटना के बारे में बताते हुए कौशिक ने कहा कि मामले के सामने आते ही पुलिस ने भारतीय दंड विधान की संगीन धाराओं 376, 366, 302 और 201 के अलावा पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और एक आरोपी रामतीरथ यादव को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपी राजीव भाग निकला और उसकी तलाश के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर पुलिस अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद तथा अन्य स्थानों पर भेजी गयी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं.
विपक्ष ने की कड़ा कानून बनाने की मांग
इससे पहले, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने इस घटना को नृशंस और अमानवीय बताते हुए ऐसे आरोपियों के लिए एक कठोर कानून बनाने की मांग की ताकि अपराधियों में एक डर पैदा हो सके.
उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के भाग जाने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
चकराता क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि हरिद्वार एक धार्मिक नगर है और ठीक कुंभ से पहले हुई इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है. कांग्रेस के अन्य सदस्यों हरीश धामी, ममता राकेश और आदेश चौहान ने भी इस घटना को बहुत गंभीर और शर्मनाक बताते हुए इस पर सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा.
गौरतलब है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले दो आरोपियों ने घर के बाहर खेल रही बालिका को पतंग देने के बहाने बुलाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें.
एटा: दिनदहाड़े छात्रा को अगवा कर चलते टैम्पो में किया रेप, शोर मचाने पर आरोपियों को भीड़ ने दबोचा