Uttarakhand News: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बाघ ने किया हिरण का शिकार, पर्यटकों ने कैमरे में कैद की घटना
Tiger Attack Deer: रविवार की शाम को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों को अद्भुत नजारा दिखाई दिया. पर्यटक सांस थामकर बाघ और हिरण के संघर्ष को देखने पर मजबूर हुए.
Uttrakhand News: उत्तराखंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने लाखों पर्यटक पहुंचे हुए हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक जंगल सफारी के अलावा हाथी की सवारी का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. देशी-विदेशी जानवरों को कैमरे में कैद भी किया जा रहा है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की वाइल्डलाइफ अद्भुत है. रविवार को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में पर्यटक सांस थामकर नजारा देखने को मजबूर हुए.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अद्भुत नजारा
बंगाल टाइगर की ताकत देखकर पर्यटक हैरान रह गए. शाम को ढिकाला जोन से पर्यटक जंगल की सफारी के बाद बाहर निकल रहे थे. अचानक हिरण के झुंड की ओर तेजी से भागता हुआ टाइगर बाघ दिखाई दिया. पर्यटकों की सांसे थम गईं. बंगाल टाइगर ने एक हिरण पर अटैक कर दिया. हिरण ने बाघ के शिकार से बचने की भरपूर कोशिश की. खूंखार बाघ के आगे हिरन की तरकीब नाकाम हो गई.
पर्यटकों ने बाघ और हिरण का देखा संघर्ष
बाघ और हिरण के संघर्ष ने पर्यटकों को देखने पर मजबूर कर दिया. आखिरकार खूंखार बाघ के आगे हिरण की ताकत जवाब दे गई. बाघ के जबड़े में आए हिरण ने मौके पर दम तोड़ दिया. शिकार के बाद बाघ जंगल की ओर चला गया. डर के मारे हिरण का झुंड भी तितर बितर हो गया था. पर्यटकों ने अद्भुत नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि बाघ को सबसे खूंखार जानवरों में से एक माना जाता है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पक्षियों, पौधों और जानवरों की हजारों प्रजातियों का बसेरा है. देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आते हैं.