मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया. मुरादाबाद जनपद में 6 केंद्र बनाये गये हैं, जहां आज 100 -100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. मुरादाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फीता काट कर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के कार्य का जिला अस्पताल में शुभ आरम्भ किया.
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा-हम सरकार के शुक्रगुजार
हमारे संवाददाता उबैदुर्रहमान ने मुरादाबाद के जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने आये लोगों से बात की और वैक्सीन लगवा चुके लोगों से भी बात की. यहां टीका लगवाने आये स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि वो सरकार के शुक्रगुज़ार हैं कि पहले ही चरण में उन्हें वैक्सीन लगवाने का अवसर दिया. यहां वैक्सीन लगवाने आये कुछ लोग ऐसे भी थे जो कोरोना संक्रमण काल में कोरोना से संक्रमित हुए थे और कुछ ऐसे हैं जो संक्रमित नहीं हुए थे. अब सभी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं.
31 हजार से ज्यादा लोगों को लगाया जा रहा है टीका
गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई के तहत आज से टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. यूपी में 31 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. टीककरण के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी बलरामपुर गए. अस्पताल के निरीक्षण के बाद योगी ने कहा कि यहां 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. कुछ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिनको भी टीका लगा वो सभी पूरी तरह ठीक हैं. इस दौरान योगी ने पत्रकारों को संबोधित भी किया.
ये भी पढ़ें.
अलीगढ़: पीएम मोदी के संबोधन के बाद शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, बनाए गए चार केंद्र