यूपी: आज से वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत, 30 जून तक रोजाना 6 लाख टीकाकरण का लक्ष्य
यूपी में आज से वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत हो गई है. 30 जून तक रोजाना 6 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.
लखनऊ. प्रदेश में आज से कोविड वैक्सीनशन का महाअभियान शुरू हो गया है. आज से 30 जून तक प्रतिदिन 6 लाख वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा गया है. खुद सीएम योगी ने सिविल अस्पताल में बने सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि दिसंबर तक 18 साल से ऊपर सभी का वैक्सीनशन पूरा करने का लक्ष्य है.
प्रदेश में 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए तो केंद्र से निशुल्क वैक्सीन मिल रही है जबकि 18 प्लस के लिए राज्य सरकार खुद वैक्सीन खरीदकर लगवा रही है. हालांकि केंद्र ने अब 18 प्लस के लिए भी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था की है. प्रदेश में वैक्सीनशन सेंटर बढ़ाने के साथ लक्ष्य भी बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में आज से 7,661 केंद्रों पर वैक्सीनशन हो रहा है. प्रतिदिन 6 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य है. वहीं एक जुलाई से लक्ष्य को दोगुना किया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि 1 जुलाई से 10 से 12 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा कवच देगी.
वैक्सीनशन के इस कार्यक्रम का आगामी विधानसभा चुनाव के साथ कनेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता. अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. हाल ही में जब पंचायत चुनाव हुए तो एक महीने के अंदर करीब साढ़े सात लाख लोग संक्रमित हुए थे. प्रदेश में 15 से 29 अप्रैल तक 4 चरणों में पंचायत चुनाव हुए थे. 4 अप्रैल तक यूपी में 6.30 लाख संक्रमित थे. चुनाव बाद यह आंकड़ा 14 लाख पार हो गया था. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द सबका वैक्सीनशन कराना चाहती है जिससे सभी को चुनाव के पहले सुरक्षा कवच मिल जाये.
प्रदेश में करीब 14 करोड़ 66 लाख वोटर हैं. 2 करोड़, 56 लाख, 27 हज़ार से ऊपर वैक्सीन के डोज़ लगाए जा चुके हैं. इनमे 18 से 44 साल के लोगों को करीब 58 लाख, 29 हज़ार वैक्सीन लगी हैं. जून में सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीनशन का लक्ष्य रखा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 30 जून तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद जुलाई में 3 करोड़ के वैक्सीनशन का लक्ष्य है. वैक्सीनशन बढ़ाने के लिए अब जिस रणनीति पर काम हो रहा है उसमें अलग-अलग क्लस्टर बनाये गए हैं. क्लस्टर में वैक्सीनशन से पहले 3 दिन जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं. इसके अलावा घर-घर बुलावा पर्ची भेजे जाने की तैयारी है.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. वजह यह है इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के लिए सरकार के पास सिर्फ 6 हजार ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ है. इस महाभियान के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 साल से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्योरा जुटाया जाना है. कुल मिलाकर दिसंबर तक सभी को वैक्सीन लगाने की तैयारी है. हालांकि बहुत कुछ इसी पर भी निर्भर करेगा कि प्रदेश को जरूरत के हिसाब से पूरी वैक्सीन समय से मिलती है या नहीं. अगर समय से वैक्सीन मिलती रही तो दिसंबर में सभी का वैक्सीनशन पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: