जालौन: कोरोना से जंग जीतने के लिए पूरे देश मे वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में सरकार के निर्देशों पर 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, जालौन में रहने वाली 109 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने टीकाकरण करवा कर देश में नया इतिहास रचा है. बता दें कि, कोरोना काल में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. लंबे अरसे के बाद स्वेदशी निर्मित को-वैक्सीन की सहायता से देश में वैक्सीनेशन का महाअभियान जारी है.
टीकाकरण कराने वाली सबसे बुजुर्ग महिला
देश में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ टीकाकरण में भी तेजी आई है. पिछले एक दिन में पहली बार देश में 30 लाख से भी अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाया. वहीं, 15 दिन के भीतर एक करोड़ बुजुर्गों ने वैक्सीन की पहली डोज लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है. इस बीच, जालौन के वीरपुरा गांव की रहने वाली 109 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामदुलैया वैक्सीन का पहला डोज लेने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं. बुजुर्ग महिला को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जालौन में वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. परिजनों की माने तो महिला की उम्र 115 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन कागजों में महिला की उम्र 109 दर्ज है. वैक्सीनेशन के बाद जिला प्रशासन ने उम्रदराज महिला का फूलमाला पहनाकर सम्मान भी किया.
जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
वहीं, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार ने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में एक महिला का आज टीकाकरण किया गया है, जिनकी उम्र 109 वर्ष है. सरकार के आदेशानुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, जिसके तहत आज यहां जालौन की निवासी रामदुलैया का वैक्सीनेशन कराया गया. वेक्सीनेशन का डोज लेने वाली यह सबसे उम्र दराज महिला बन गई हैं. वैक्सीनेशन के बाद महिला का जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधि के द्वारा सम्मान भी किया गया है.
ये भी पढ़ें.
वाराणसी: कलंदर की आवाज से भागे स्टेशन के बंदर, यात्रियों ने ली चैन की सांस