Vaccination In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण (Corona In UP) के मामलों में बढ़ोतरी के बीच राज्य में कोविड रोधी टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग का जोर है कि किशोरों को उनकी पहली डोज और वयस्कों को उनकी पूरी खुराक मिल जाए. राज्य सरकार के अनुसार 15-18 आयु वर्ग की 45% आबादी को टीके की पहली खुराक लगा दी गई है वहीं 40% से अधिक को प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है.


राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि 15-18 आयुवर्ग के 62 लाख 83 हजार 447 बच्चों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जा चुकी है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5 लाख 29 हजार 13 लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई गई है.


9,00,45,225  लोगों को दी गई दूसरी खुराक
प्रसाद ने बताया कि राज्य में मंगलवार को कोविड रोधी टीके की 25 लाख 81 हजार 162 खुराक दी गई जिसमें 18 साल से अधिक उम्र के 14 करोड़ 3 लाख 39 हजार 175 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. इसमें से  9,00,45,225  लोगों को दूसरी खुराक दी गई. इसके साथ ही प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 2,30,753 सैंपल की जांच की गई.


वहीं नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 95 फीसदी लोगों को पहली और 62 फीसदी लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगा चुकी है. उन्होंने बताया कि 5.39 लाख लोगों को अब तक प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है.


गौरतलब है यूपी में बीते 24 घंटे में 17,776 नए मामले दर्ज किए गए. सरकार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 98,238 केस एक्टिव हैं. कुल एक्टिव केस में से 95,293 मरीज होम आइसोलेट हैं यानी 2,945 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. इस समयावधि में 20, 532 लोग डिस्चार्ज भी हुए. इसके साथ ही कोविन पोर्टल के अनुसार यूपी में शाम 4.29 बजे तक टीकों की 23 करोड़, 89 लाख 36 हजार 726 खुराक दी जा चुकी थी. इसमें से 17 लाख 38 हजार 267 खुराक बुधवार को दी गई.


UP Corona Update: यूपी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए इतने नए केस, एक्टिव केस 1 लाख से कम


Delhi Corona Update: दिल्ली में आज आ सकते हैं 13,000 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिबंधों पर कही यह बड़ी बात