UP Corona Update: गौतम बुद्ध नगर में बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन की रफ्तार, 20 जनवरी तक पूरा होगा सबका टीकाकरण
UP Corona Update: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासन ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को 20 जनवरी तक जिले में सभी लोगों का टीकाकरण करने का आदेश दिया है.
UP Corona Update: यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए यहां के नोडल ऑफिसर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने 20 जनवरी तक जिले में सभी लोगों का टीकाकरण करने का आदेश दिया है, इनमें 15 से 18 साल तक के किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज, फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और बुजुर्गों को बूस्टर डोज दिया जाना और 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को दूसरी डोज दिया जाना शामिल है.
वैक्सीनेशन तेज करने के आदेश
जिला टीकाकरण अधिकारी अमित विक्रम ने जानकारी दी कि जिले में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश आए है, 11 जनवरी को 103 सरकारी केंद्रों पर कुल 17,220 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमे हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर और बुजुर्गों को अलग-अलग केंद्रों 1238 बूस्टर डोज लगाई गई, 15 से 18 साल तक के किशोरों को 7,147 वैक्सीन लगाई गई. टीकाकरण अधिकारी ने बताया की प्रशासन की ओर से लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा और अब 4 दिन तक एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. ताकि 20 जनवरी तक सबका टीकाकरण किया जा सके.
निगरानी समितियां होंगी एक्टिव
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर डीएम समेत तमाम अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें नोडल ऑफिसर नरेन्द्र भूषण ने वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया. इसके साथ बैठक में तय किया गया कि जिले की तमाम निगरानी समितियों को शहरी और गांव के इलाको में एक बार फिर एक्टिव कर दिया जाए और उनसे लगातार रिपोर्ट ली जाए और अगर कोई मरीज होम आइसोलेशन में है और उसकी तबीयत बिगड़ रही है तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती किया जाए.