Gorakhpur News: पूरे देश सहित यूपी के गोरखपुर में भी 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. गोरखपुर में कुल 3.5 लाख बच्चों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. शुभारम्भ के दिन 35 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन होना है. गोरखपुर के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही 20 स्कूलों को भी केन्द्र बनाया गया है. कुल 70 बूथों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. सभी बच्चों को को-वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. 50 हजार डोज पहले से ही मंगा ली गई है. जिनका पंजीकरण आनलाइन नहीं हो पाया है, उनका बूथ पर ही पंजीकरण किया जाएगा.
बच्चों में उत्साह
गोरखपुर के पार्क रोड स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास और दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र (सीआरसी), लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर, एम्स, पीएचसी मोहद्दीपुर, पीएचसी निजामपुर, पीएचसीर शाहपुर, सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, रेल विहार फेज-3 समेत 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है. गोरखपुर के पार्क रोड स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास और दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र (सीआरसी) पर गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने वैक्सीनेशन का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक हुए हैं. बच्चों में भी काफी उत्साह है. वे वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. उन्होंने केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को इसके लिए धन्यवाद दिया.
आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा रहा
गोरखपुर के सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि गोरखपुर में कुल 3.5 लाख किशोर-किशोरियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. सोमवार को शुभारम्भ के अवसर पर 35 हजार को वैक्सीन लगना है. बच्चों को 70 बूथों पर वैक्सीन लगाया जा रहा है. वयस्कों को 500 स्थानों पर वैक्सीन लग रहा है. वे युवाओं से अपील करते हैं कि वे बूथों पर आए और वैक्सीनेशन जरूर कराएं. उन्होंने बताया कि वयस्कों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. आज महाअभियान चलाया जा रहा है. वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि वे शीघ्र ही सभी 15 से 18 साल कि किशोर और किशोरियों को वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. वैज्ञानिकों ने प्रमाणित कर दिया है कि वैक्सीनेशन के बाद संक्रमण कम होता है. वे लोग आगे आएं और वैक्सीनेशन कराएं.
बच्चों ने क्या कहा
महाराणा प्रताप बालिका इंटर कालेज की छात्रा अंशिका बर्नवाल ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन लगवाना बहुत ही जरूरी है. स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं. वे बताती हैं कि उन्हें पहले डर लग रहा था. अभी डर नहीं लग रहा है. उन्हें वैक्सीन लगने के बाद ये महसूस हो रहा है कि इसे लगवाना कितना जरूरी है. छात्रा हिमांशी त्रिपाठी 12वीं की छात्रा हैं. वे कहती हैं कि वे सुरक्षित रहेंगी, तो उनके परिवार के बच्चे और बुजुर्ग भी सुरक्षित रहेंगे. वे कहती हैं कि उनकी उम्र के युवा डरें नहीं, वैक्सीन अवश्य लगवाएं.
महाराणा प्रताप बालिका इंटर कालेज की छात्रा अपर्णा पारीख और स्नेहा पाण्डेय ने बताया कि उन्हें डर नहीं लग रहा है. परिवार के लोगों का पूरा सपोर्ट है. वे यूथ से कहती हैं कि जान पर बन आई है अब तो वैक्सीन लगवा लो. वे लोग वैक्सीन लगवाने आए हैं, तो उन्हें देखकर भी लोग अवेयर होंगे. महाराणा प्रताप इंटर कालेज के 11वीं के छात्र सोनू यादव कहते हैं कि पहली बार वैक्सीन लगवा रहे हैं तो डर लग रहा है. लेकिन, परिवार का पूरा सपोर्ट है. वे यूथ से कहते हैं कि पूरी दुनिया और देश महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में खुद और परिवार की सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं.
ये भी पढ़ें:
कैंसर को मात देने वाली जमशेदपुर की सरोनी रॉय का ऑस्ट्रेलिया में धमाल, कठिन समय में नहीं मानी हार