प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का वैक्सीनेशन आज से शुरू कर दिया गया है. आज से म्योर रोड बंग्लो टीवी टावर के पास हर कार्य दिवस में हाईकोर्ट के वकीलों को वैक्सीन लगाई जाएगी. दोपहर डेढ़ बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी.


वकीलों को भरना होगा फॉर्म
वैक्सीनेशन के लिए एक फॉर्मेट भी जारी किया गया है. वकीलों को इस फॉर्म को भरकर जमा कराना होगा. बता दें कि बार एसोसिएशन लगातार वकीलों के वैक्सीनेशन की अलग से व्यवस्था की मांग कर रहा था. बार एसोसिएशन की मांग को एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव ने मंजूर कर लिया है. 


आइसोलेशन की भी व्यवस्था
शुरुआत में केवल हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसके अलावा वकीलों के लिए आइसोलेशन की भी व्यवस्था की गयी है. जिन्हें इसकी आवश्यकता हो उन्हें आधार कार्ड व बार एसोसिएशन का परिचय पत्र लाना होगा.


ये भी पढ़ें:


गाजियाबाद: हंसते-खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना, 11 दिन में 4 लोगों की मौत, अनाथ हुईं मासूम बच्चियां


Coronavirus in UP: यूपी के इस जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, दूसरे नंबर पर है लखनऊ