गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय समेत कुल 41 केन्द्रों पर 22 जनवरी को पोर्टल पर नाम प्रदर्शित करने वाले लाभार्थियों का पहले चरण का टीकाकरण शुरू हो चुका है. गोरखपुर के प्रत्येक केन्द्र पर 100 और 41 केन्द्रों पर 4100 लाभार्थियों को टीका लगना है. गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय ने भी पहले लाभार्थी के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंतपुर में टीका लगवाया. 16 जनवरी को पूरे देश में टीकाकरण हुआ. उसके बाद 22, 28 और 29 जनवरी को तीन चरणों में टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा करना है.
सीएमओ ने लगवाया टीका
गोरखपुर के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुबह 10 बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया. इस केन्द्र पर पहले लाभार्थी के रूप में गोरखपुर के सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय ने टीकाकरण कराया. टीकाकरण कराने के पहले उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्हें टीकाकरण कराने का अवसर मिला है. इससे उनके जीवन की रक्षा होगी. उन्हें खुशी हो रही है. वे लोगों से अपील करते हुए कहते हैं कि वे पोर्टल पर नाम आने के बाद टीकाकरण कराकर अपना जीवन सुरक्षित करें. उन्होंने टीकाकरण के बाद बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. वे 20 मिनट बीतने के बाद भी अच्छा महसूस कर रहे है. यहां पर कई लाभार्थियों को टीका लग चुका है.
पीएचसी के इंचार्ज ने कहा-कोई दिक्कत नहीं
गोरखपुर के बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की मेडिकल ऑफीसर इंचार्ज डा. पल्लवी श्रीवास्तव ने दूसरे लाभार्थी के रूप में टीका लगवाया. टीका लगवाने के पहले उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि उन्हें टीका लगवाने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि इस बार पोर्टल पर उनका नाम आया है. वे काफी खुश हैं. सभी लोगों को उनका नंबर आने के बाद टीकाकरण जरूर कराना चाहिए. 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. इस बार भी काफी लोगों को टीका लगा है. टीका लगने के बाद डा. पल्लवी श्रीवास्तव ने बताया कि वे सामान्य महसूस कर रही हैं. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.
आशा कार्यकर्ता ने कहा-लोगों को जागरूक करेंगे
तीसरे लाभार्थी के रूप में टीका लगवाने वाली माला देवी बसंतपुर की आशा कार्यकत्री हैं. उन्हें लोगों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में जागरूक करना है. जब वे टीका लगवाने के लिए आईं, तो उनके मन में डर था. उन्होंने टीका लगवाने के पहले बताया कि उन्हें टीका लगवाने से डर लग रहा है. क्योंकि उन्हें सूई से डर लगता है. हालांकि टीका लगवाने के 10 मिनट बाद उन्होंने बताया कि वे अच्छा महसूस कर रही हैं. इससे कोई नुकसान नहीं है. वे लोगों को जाकर जागरूक करेंगी. उनसे पहले सीएमओ और उनकी हेड डाक्टर ने भी टीका लगवाया है. इससे हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा.
सामान्य महसूस कर रहे हैं: जिला मलेरिया अधिकारी
चौथे लाभार्थी के रूप में टीका लगवाने वाले जिला मलेरिया अधिकारी डा. एके पाण्डेय ने टीका लगवाने के पहले बताया कि इसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं है. टीका लगने के बाद उन्होंने बताया कि वे पहले की तरह ही सामान्य महसूस कर रहे हैं. आमतौर पर टीका लगने के बाद मिचली और बुखार आने जैसे कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पोर्टल पर नंबर आने के बाद सभी लोग अपनी बारी के हिसाब से टीकाकरण कराएं. इससे वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.
पांचवे नंबर पर टीका लगवाने वाली कुसमलता बसंतपुर की आशा कार्यकत्री हैं. उन्होंने टीका लगवाने के पहले कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि उन्हें टीका लगवाने का मौका मिल रहा है. इससे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी 16 जनवरी को लोगों को टीका लगा है. टीकाकरण को लेकर किसी के मन में किसी भी तरह के संदेह की जरूरत नहीं है. उन्होंने टीका लगवाने के बाद बताया कि वे 10 मिनट से ऑब्जरवेशन में हैं. उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ें.
पैरों से दिव्यांग फैजान जिम में बहाते हैं पसीना, पीएम मोदी के फिट इंडिया अभियान से हैं प्ररित