Moradabad News: मुरादाबाद (Moradabad) में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल (Bajranj Dal) के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर भगवा गमछा गले में डालकर बाइक पर रैली निकाली. इस दौरान इन युवकों ने पार्कों में छापा मारकर कार्रवाई की और वहां बैठे प्रेमी-प्रेमिकाओं को पकड़ कर जबरन पुलिस के सामने उनकी कलाई पर प्रेमिका से राखियां बंधवाई और उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) कर दिया. ये सब तब हुआ जब पुलिस प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं हैं.


वैलेंटाइन डे से कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया था कि बालिग युवक-युवती अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकते हैं और घूम सकते हैं, किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि कोई प्रेमी-प्रेमिका फायदा उठाकर सार्वजनिक स्थल पर अगर अश्लीलता अगर फैलाएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने यह भी दावा किया था कि रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों, क्षेत्रअधिकारियों व थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह नियमों का पालन कराएं. 


जबरन प्रेमी के हाथ पर बंधवाई राखी


मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता रोहन सक्सेना ने अपने दर्जनों साथियों के साथ बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां को उड़ाई ही, इसके साथ ही ये लोग थाना मझोला इलाके के हर्बल पार्क में भी पहुंच गए, जहां बैठे प्रेमी प्रेमिकाओं को भी उन्होंने सार्वजनिक स्थल से पकड़ कर अपमानित किया. इस दौरान उन्होंने लड़कियों से लड़कों के हाथों पर राखी बंधवाई और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


मूकदर्शन बना रहा पुलिस प्रशासन


ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इन्हें ये सब करने का अधिकार किलने दिया, इन लोगों ने जो हरकत की अगर उसकी वजह से कोई समाज में हुए अपमान से जानलेवा कदम उठा लेता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस दौरान पुलिस भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मनमानी के समय मूकदर्शक की भूमिका में खड़ी हुई नजर आई.


कानून के जानकार अधिवक्ता वैभव अग्रवाल के मुताबिक संविधान लड़के-लड़कियों को बातचीत, घूमने का अधिकार देता है, लेकिन ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जो नैतिकता के खिलाफ हो.


ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पत्नी कौन हैं? जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी