Valentine's Day 2023: डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी
Akhilesh Yadav Love Story: अखिलेश यादव जब पहली बार डिंपल यादव से मिले थे उस वक्त उनकी उम्र 21 साल की थी और वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं डिंपल सिर्फ 17 की थी और स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं.
Akhilesh Yadav And Dimple Yadav Love Story: प्यार और मोहब्बत का त्योहार वैलेंटाइन डे आ रहा है. ये दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता जो अपने प्यार का इजहार किसी से करते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो एकदम फिल्मी है. ये कहानी है समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) की. दोनों की राजनीतिक जीवन के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या आपको उनकी लव स्टोरी पता है. कैसे उनकी मुलाकात हुई, वो क्या था जो दोनों को एक दूसरे के पास ले आया.
अखिलेश यादव जब पहली बार डिंपल यादव से मिले थे उस वक्त उनकी उम्र 21 साल की थी और वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे वहीं डिंपल सिर्फ 17 की थीं और स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पार्टी में मिले थे, पहली ही मुलाकात में अखिलेश को डिंपल यादव पसंद आ गई थी जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. इस पार्टी में वो काफी देर तक एक दूसरे से बात करते रहे.
डिंपल को लव लेटर भेजते थे अखिलेश
अखिलेश यादव और डिंपल यादव के बीच मुश्किल वक्त तब आया जब अखिलेश को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना था, जाहिर सी बात है ऐसे में दोनों का मिलना बहुत मुश्किल हो गया. अखिलेश आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए, लेकिन विदेश जाने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे को नहीं भूले, उन दिनों फोन ज्यादा नहीं हुआ करते थे. ऐसे में दोनों अक्सर चिट्ठियों के जरिए ही एक दूसरे से बात किया करते थे. अखिलेश भी ऑस्ट्रेलिया से डिंपल को अपने दिल का हाल बताने के लिए लव लेटर भेजते थे. इस तरह से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा.
दोनों के परिवार नहीं थे राजी
डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया. अखिलेश जब पढ़ाई खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे तो माता-पिता उन पर शादी के लिए दबाव बनाने लगे, ऐसे में उन्होंने सबसे पहले डिंपल के बार में अपनी दादी मूर्ति देवी को बताया. ऐसे में मुश्किल उस वक्त खड़ी हो गई जब मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते के खिलाफ हो गए. कहते हैं मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं थी वजह थी कि वो दूसरी जाति से थीं. वहीं डिंपल के पिता भी इस शादी के लिए राजी नहीं थे.
परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों अड़े रहे. जिसके बाद मुलायम सिंह बेटे की जिद के आगे झुक गए और उन्होंने अखिलेश यादव को डिंपल से शादी की इजाजत दे दी. 24 नवंबर 1999 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए, परिवार की रजामंदी के बाद उन्होंने सात फेरे लिए और आज एक खुशहाल गृहस्थ जीवन भी जी रहे हैं.