Anti Romeo Squad: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की कमान संभालते ही एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का एलान कर दिया था. इस स्क्वाड का उद्देश्य प्रदेश भर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने का था और पूरे प्रदेश मे एंटी रोमियो स्क्वाड कार्य भी कर रही है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ पर रोक लगी है. अब 14 फरवरी वैलेंटाइन-डे के पहले ही अयोध्या (Ayodhya) में एंटी रोमियो स्क्वाड अलर्ट हो गया है. एंटी रोमियो स्क्वाड ने आज (13 फरवरी) अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र गुलाब बाड़ी गार्डन (Gulab Bari Garden) में बैठे लोगों से पूछताछ की और उनके घरों पर फोन करके पूछताछ की गई और हिदायत भी दी गई थी कि फालतू में गार्डन या मैदानों में न बैठें.


पब्लिक प्लेस पर घूमने वाले लोगों से हो रही पूछताछ


अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के निर्देश पर एंटी रोमियो स्क्वाड की टीम बनाई गई है और कई दिनों से स्कूल-कॉलेज, पार्क, पब्लिक प्लेस पर महिलाओं और बेवजह घूमने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं क्षेत्राधिकारी अयोध्या शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और डीआईजी के निर्देश पर एंटी रोमियो की टीम बनाकर जगह-जगह चेकिंग अभियान कराया जा रहा है. जिसके अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है.


14 फरवरी को लेकर पुलिस ने की तैयारी


वहीं महिला एसएचओ को लगाकर पूरी टीम बनाई गई है और टीम के अंतर्गत जगह जगह छापेमारी की जाती है. वहीं पढ़ने वाली बच्चियों को समझाया जाता है और उनको नियमों से अवगत कराया जाता है. इसी बीच 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन-डे को लेकर भी पुलिस ने तैयारी कर ली है, 14 फरवरी को लेकर प्राइवेट ड्रेस में महिलाओं और पुरुषों की नियुक्ति की जाएगी और सभी को जागरूक किया जाएगा. 


Rampur News: आजम खान-अब्दुला आजम की सजा पर सपा नेता मशकूर अहमद मुन्ना बोले- 'इनकी सिर्फ 4 वोटों की औकात...'