Valentines Day Today: वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों से गुलजार नजर आया आगरा का ताज महल, ऐसे किया इश्क का इजहार
Agra News: प्रेमी जोड़ों ने बताया कि आज का दिन यादगार बनाने के लिए ताज महल से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती. वैलेंटाइन डे पर प्रेम के पंछियों से ताज महल गु
Happy Valentine’s Day 2024: वैलेंटाइन डे यानि मोहब्बत के इजहार करने का सबसे शानदार दिन 14 फरवरी है. वैलेंटाइन डे पर जाति-धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर प्रेमी एक दूसरे से वादा करते हैं. आगरा का ताज महल भी मोहब्बत की निशानी कहा जाता है. मोहब्बत को यादगार बनाने के लिए प्रेमी जोड़ों की भारी भीड़ ताज महल में नजर आई. पर्यटकों ने अपनों के साथ सेल्फी लेकर इस दिन को खास बनाया. शाहजहां ने बेगम मुमताज की याद में ताज महल का निर्माण करवाया था. ऐतिहासिक धरोहर प्रेम के पंछियों को भी आकर्षित करता है. दुनिया भर से पर्यटक ताज महल का दीदार करने आते हैं. रोजाना बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक ताज महल पहुंचकर मोहब्बत की निशानी के साक्षी बनते हैं.
प्रेमी जोड़ों ने वैलेंटाइन डे को बनाया खास
वैलेंटाइन डे प्यार करने वालों के लिए विशेष दिन माना जाता है. आज के दिन प्रेमी युगल अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं. एक दूसरे के साथ हमेशा जीने मरने की कसम खाते हैं. वैलेंटाइन डे पर ताज महल प्रेमी जोड़ों और पर्यटकों से गुलजार नजर आया. ताज महल में पर्यटकों ने एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ फोटो खिंचवाए. ताज महल में आज का दिन बिताकर हमेशा साथ रहने का वादा किया. पर्यटकों का कहना है कि ताज महल दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
ताज महल के सामने खड़े होकर ली सेल्फी
आज वैलेंटाइन डे के मौके पर ताज महल से अच्छी जगह घूमने के लिए और नहीं हो सकती. ताज महल में प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया. मोहब्बत की निशानी ताज महल को प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के साथ निहारा. प्रेमियों के अलावा शादीशुदा जोड़ों ने भी ताज महल का विशेष दिन पर दीदार किया. उन्होंने प्यार के पुराने दिनों की यादों को आपस में शेयर किए. ताज महल के सामने खड़े होकर अलग स्टाइल में सेल्फी भी ली.
उत्तराखंड: मलिक का बगीचा से अतिक्रमण मामले की HC में सुनवाई, सरकार से छह सप्ताह में जवाब तलब