वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, आज नहीं चलेगी ट्रेन
Varanasi Delhi Vande Bharat की सेवा आज रद्द कर दी गई है. यह जानकारी रेलवे की ओर से दी गई है. नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली गाड़ी इटावा में करीब 1 घंटे खड़ी रही.
Varanasi Delhi Vande Bharat : उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस आज नहीं चलेगी. यह जानकारी भारतीय रेलवे ने दी है. रेलवे की ओर से अपरिहार्य कारण बताकर ट्रेन कैंसल की गई है. वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे वाराणसी से रवाना होती है.
रेलवे की ओर से कहा गया कि ट्रेन संख्या 22435 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली गाड़ी को 09/09/2024 को अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद जताया है.
इंजन में आई खराबी
घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों का दावा है कि चूंकि नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदेभारत सोमवार को कुछ देरी के लिए इटावा के पास भरथना में खड़ी थी. तकनीकी खामी के चलते नई दिल्ली से वाराणसी वंदेभारत की सेवा में विलंब था.
BREAKING | UP के इटावा में वंदे भारत ट्रेन के इंजन में आई खराबी
— ABP News (@ABPNews) September 9, 2024
- भरथना रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी है वंदे भारत@journosnehlata | @Pooja_Sachdeva_ https://t.co/smwhXURgtc #Etawah #Train #VandeBharat #LatestUpdates #TopNews #ABPNews pic.twitter.com/v8gFZDW5a5
बताया गया कि कि इटावा में वंदे भारत ट्रेन के इंजन में आई खराबी के चलते भरथना रेलवे स्टेशन के आउटर पर वंदे भारत खड़ी थी. दिल्ली-हावड़ा रेल रूट 1 घंटे बाधित रहा. रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर मौजूद थी. शताब्दी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोका गया है.
आरपीएफ निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि करीब 9 बजे के आस पास ट्रेन में तकनीकी खराबी आई थी जिसके बाद इंजीनियर को बुलाया गया था लेकिन ट्रेन का इंजन सही नहीं हो पाया. निरीक्षक ने बताया कि सभी यात्रियों को पीछे से आ रही ट्रेनों को रोका गया उन्ही ट्रेनों से सभी यात्रियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
यूपी में अगले 4-5 दिन सावधान! IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश