यूपी के इस स्टेशन पर भी रुकेगी Vande Bharat, आनंद विहार से रवाना होगी ट्रेन
UP News:अलीगढ़ में लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पूरी हुई. दिल्ली से अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अलीगढ़ में रोजाना रुकने लगी है. इस मांग को सांसदों ने रेलवे बोर्ड में रखा था.
Aligarh News: लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग अलीगढ़ में ठहराव की चल रही थी. लेकिन जो उम्मीद थी आज वह पूरे तरीके से साकार हो चुकी है. जहां पहले वंदे भारत एक्सप्रेस अलीगढ़ की पटरी से होकर गुजरा तो करती थी. लेकिन इसका ठहराव अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं था, जिसको लेकर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं से लेकर आम जनता को यह बात हर रोज परेशान किया करती थी. जिसकी मांग उनके द्वारा जन प्रतिनिधियों से की गई.
जनप्रतिनिधियों के द्वारा बोर्ड की बैठक में इस मांग को बेबाकी से रखा गया. अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम व लोकसभा हाथरस के सांसद अनूप वाल्मीकि व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा रेलवे बोर्ड में इस बात को रखा. जिसका नतीजा आज देखने को मिला जब वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अलीगढ़ स्टेशन पर हुआ. जिसमें साफ तौर पर जैसे ही इसकी जानकारी आसपास क्षेत्र के लोगों को हुई तो वह भी जन्म तिथियों के साथ रेलवे स्टेशन अलीगढ़ पहुंच गए. उनके द्वारा ढोल बाजों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया.
लोगों ने ट्रेन के साथ लिया सेल्फी
इस दौरान अलीगढ़ के सांसद व मेयर व अन्य भाजपा के पदाधिकारियों के साथ हाथरस लोकसभा के सांसद भी ट्रेन के ठहराव का साक्षी बने. वहीं दूसरी ओर जिस तरह से ट्रेन का ठहराव अलीगढ़ में हुआ है. उसको लेकर लोगों में गजब की मुस्कान देखने को मिल रही है. लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस के अलीगढ़ में ठहराव की जो मांग थी, वह आज पूरी हो चुकी है. जिसको लेकर लोगों के द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ सेल्फी लेना भी शुरू कर दिया.
क्या बोले अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम
पूरे मामले को लेकर अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के द्वारा जानकारी देते हुए बताया,अलीगढ़ वासियों के लिए ये सुनहरा पल है जब लम्बे समय से जो मांग की जारही थी आज वो पूरी हो चुकी है. जिसमें दिल्ली आनंद विहार से अयोध्या के लिए जाने वाली गाड़ी नंबर 22426 वंदे भारत ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर अब हर रोज दिल्ली से सुबह 7.30 बजे आएगी. जिसके साथ ही कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. वहीं अयोध्या से चलकर यह ट्रेन 03 बजकर 20 मिनट पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे तक पहुंचने की संभावना रहेगी.
पीएम मोदी ने किया था इसका शुभारंभ
अबतक के शेड्यूल में यह ट्रेन पूरे सप्ताह में छह दिन संचालित होने की संभावना है. जिसका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किया था. जिसमें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 30 दिसंबर 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया था. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर चलने वाली यह अबतक की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चयनित हुई है.
ये भी पढ़ें: सांसद धर्मेंद्र यादव की मौजूदगी में सपा के मुस्लिम विधायक का अपमान! कहा- मुसलमान हूं इसलिए...