Uttar Pradesh News: देश के ज्यादातर राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के साथ ही अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो गई है. जिसके साथ ही अब रेलवे अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की तैयारी कर रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ से तीन मुख्य तीर्थनगरी को पहली बार एक ट्रेन के माध्यम से आपस में जोड़ा जो रहा है.


सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पूरे देश में तेजी से बढ़ा है. जिसके कारण पहले की तुलना में अब यात्रियों के समय की काफी बचत हो रही है और वह पहले की तुलना में कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता और लोकप्रियता को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने राजधानी लखनऊ से अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी को एक ही ट्रेन से जोड़ने के अपने प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा है.


राजधानी लखनऊ से जुड़ेंगी तीन तीर्थनगरी


फिलहाल रेलवे बोर्ड ने बीते हफ्ते ही अपनी एक बैठक में अयोध्या-प्रयागराज -वाराणसी सर्किट को जोड़ने और इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी. फिलहाल अब रेलवे बोर्ड इस रूट पर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए  इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री चेन्नई से रेक के आवंटन का इंतजार है. जिसके बाद ही राजधानी लखनऊ से तीन प्रमुख तीर्थनगरी को एक साथ एक ही ट्रेन से जोड़ा जा सकेगा.


5:50 घंटे का होगा सफर


जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस को अयोध्या, प्रयागराज से होकर वाराणसी के बीच चलाए जाने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6 बजे लखनऊ से निकलेगी. प्रस्ताव के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से अयोध्या पहुंचने के बाद सुलतानपुर- प्रतापगढ़ होकर प्रयागराज पहुंचेगी. इसके साथ ही प्रयागराज से वाराणसी जाने के लिए जंघई का रूट लिया लिया जाएगा. वहीं इसी रूट से वंदे भारत एक्सप्रेस की वापसी भी होगी. इसके साथ ही रेलवे ने इस यात्रा को 5:50 घंटे में समाप्त करने का प्रस्ताव दिया है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: 'यूपी में अब सांड युद्ध दर्शन को स्टेट एडवेंचर घोषित कर देना चाहिए', जानें- अखिलेश यादव ने क्यों की ये मांग?