Vande Bharat Schedule: दिल्ली (Delhi) से उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जाने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों का सफर आगे और सुविधाजनक होने जा रहा है. रेलवे ने इस ट्रेन को सप्ताह में पांच दिन चलाने का फैसला किया है. कम समय में दूरी तय होने के कारण वाराणसी जाने वाले यात्री वंदे भारत का चुनाव कर रहे हैं. दरअसल, 2019 में जब से इस ट्रेन की शुरुआत हुई है कभी भी यह खाली नहीं गई है. यात्रियों के रुझान को देखते हुए ही रेलवे ने इसके फेरे बढ़ाने का फैसला किया है.


वंदे भारत की वजह से दिल्ली से वाराणसी जाने वालों की यात्रा सुगम हो गई है क्योंकि यह दूरी महज 8 घंटे में पूरी होती है जबकि बाकी एक्सप्रेस भी 10 से 13 घंटे का समय ले रही हैं. बता दें कि इस रूट पर वंदे भारत को सप्ताह में चार बार ही चलाया जा रहा था. वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य रेल रूट पर भी चलाई जा रही है. उन रूट पर भी यह यात्रियों की पहली पसंद बन रही है. बता दें कि वंदे भारत के पशुओं से टकराने का मामला हाल के दिनों में काफी देखा गया, फिर भी यात्रियों में इसकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है और वे लंबी दूरी के लिए  इस ट्रेन का चुनाव कर रहे हैं.


यह है ट्रेन का शेड्यूल
जहां तक नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत की समयसारिणी की बात है तो यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे निकलती है और दोपहर 2 बजे वह वाराणसी जंक्शन पहुंच जाती है. वहीं वापसी में वाराणसी से यह दोपहर 3 बजे चलती है और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है. वंदे भारत की शुरुआत 18 फरवरी 2019 को हुई थी और इन चार वर्षों में इसके रंग-रूप में काफी बदलाव आया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बोल, कहा- 'मैं अगर अपनी अंडरवियर उतार दूं तो आप लोग...'