वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदेभारत एक्सप्रेस, यात्रियों में उत्साह
वाराणसी में करीब 6 महीने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई. वंदेभारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल था.
वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना में हुए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जहां एक तरफ बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे जाने वाली रेलवे ने भी यात्रियों के लिए शनिवार को पूरे देश में 80 ट्रेनों को शुरू कर दिया है.
जीवन में दिख रहा है बदलाव वाराणसी में करीब 6 महीने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन से वंदेभारत एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई. वंदेभारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में उत्साह का माहौल था. यात्रियों का कहना था कि एक लंबे समय के बाद आसानी से दिल्ली और वाराणसी के लिए ट्रेन चलाई गई है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है. यात्रियों ने बताया कि कोरोना के बाद जैसे-जैसे स्थितियां सामान्य हो रही हैं वैसे-वैसे उनके जीवन में भी बदलाव दिख रहा है.
नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग कई यात्रियों ने कोरोना महामारी के बीच यात्रा को कठिन भी बताया. महिला यात्रियों की मानें तो कैंट रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी स्थिति नहीं दिखाई पड़ी. यात्री ने बताया कि कोरोना के दौरान शुरु हुई वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्रा के लिए पहुंचने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा लेकिन लोगों के मुंह पर मास्क के अलावा कुछ भी देखने को नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: