Vande Bharat Express Train News: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिर से हादसे का शिकार हुई है. वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश के टूंडला के पास जलेसर और पोरा के बीच हुआ. पहली नजर में यह मामला ट्रेसपासिंग के बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वाराणसी से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली आ रही थी, वहीं टूंडला से आगे जेसलमेर और पारा स्टेशन के बीच लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन की रफ्तार तेज थी और ट्रैक पार कर रहे यवुक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.


बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पहले भी कई हादसे हुए हैं. कई बार ट्रेन के आगे आवार पशु आ गए हैं और जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा कई बार क्षतिग्रस्त हुआ है. इतना ही नहीं ट्रेन के आगे आने के बाद कई बार मवेशी भी कट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार (27 जून) को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले पीएम मोदी ने यहां वंदे भारत ट्रेनों में से एक में सवार छात्रों और ट्रेन कर्मचारियों से बातचीत की.



पीएम मोदी ने जिन 5 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है उनमें पहली ट्रेन का नाम रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन, दूसरी ट्रेन खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर तक चलेगी. तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी. इसके साथ ही चौथी वंदे भारत ट्रेन धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच और पांचवी ट्रेन झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी. इस समय भारत में कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं.


UP Politics: बीजेपी के इस सांसद ने अजित सिंह और जयंत चौधरी दोनों को हराया, जानें- अब क्या हैं समीकरण