Vande Bharat: धर्मनगरी काशी से ताजनगरी आगरा के लोगों का रेलवे के तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तिथि घोषित हो गई है. बता दें कि इस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ सोमवार 16 सितंबर को किया गया था. इस ट्रेन से इलाहाबाद हाईकोर्ट और बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अब 23 सितंबर से आठ कोच की ट्रेन सुबह छह बजे कैंट रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर एक बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापस में दोपहर 3.20 बजे वाराणसी से चलकर रात 1020 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
बता दें कि ट्रेन 551 किमी की दूरी मात्र सात घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन की औसत गति 80 से 85 और अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इस ट्रेन के संचालक से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. एक साल से आगरा से प्रयागराज और वाराणसी के लिए वंदे भारत की मांग की जा रही थी. 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल आगरा-वाराणसी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. कैंट रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हुए थे.
शुक्रवार को ट्रेन का संचालन रहेगा बंद
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 23 सितंबर से आठ कोच की वंदे भारत चलेगी. इसमें सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव श्रेणी का कोच होगा. एक चेयर कार में 78 और एग्जीक्यूटिव कोच में 56 सीटें होंगी. दोनों तरफ से टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन में ठहराव होगा, शुक्रवार को ट्रेन की मरम्मत आगरा में होगी, इसके कारण संचालन बंद रहेगा.
क्यूआर कोड से टिकट का होगा भुगतान
रेल मंडल आगरा के सभी स्टेशनों से अब क्यूआर कोड से टिकट का भुगतान किया जा सकेगा. डिजिटल इंडिया के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. अभी तक यह सुविधा नहीं थी. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता था. काउंटरों पर अब यह सुविधा मिलेगी. आगरा कैट से हर दिन 27 हजार, आगरा फोर्ट से 22 हजार और मथुरा से 26 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया कि आनलाइन भुगतान के लिए मंडल के 83 स्टेशनों में 119 वयूआर डिवाइस लगाए गए हैं.
यह ट्रेन की समयसारिणी
वंदे भारत ट्रेन आगरा कैट से सुबह 6 बजे रवाना टूंडला से सुबह 6.48 बजे इटावा से सुबह 7.40 बजे, कानपुर सेंट्रल से सुबह 9.15 बजे प्रयागराज जंक्शन 11.25 बजे पहुंचेगी. वहीं वाराणसी दोपहर 1 बजे पहुंचेगी. आगरा के लिए वाराणसी दोपहर 3.20 बजे रवाना शाम 4.50 बजे प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल शाम 6.57 बजे, इटावा जंक्शन रात 8.17 बजे टूंडला जंक्शन रात 9.32 बजे और आगरा कैंट 10.20 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में बसपा, सपा और कांग्रेस को मिलेगी नई चुनौती! BJP के सहयोगी ने किया बड़ा ऐलान