Sleeper Vande Bharat News: कम समय में ज्यादा दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए अब खुशखबरी है. व्यस्त स्टेशनों में शुमार कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अब एक और तेज रफ्तार ट्रेन यानी वंदे भारत ट्रेन जो की अब स्लीपर कोच में कानपुर में ठहरेगी. दरअसल अभी तक चेयरकार के तौर पर ये ट्रेन कानपुर होकर गुजर रही थी लेकिन अब तीसरी ट्रेन स्लीपर वंदे भारत दिल्ली-पटना का सफर तय कर सकती है. जिसको लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन को भी इस सफर में चुना गया है. जिसके चलते इस ट्रेन को कानपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. जिससे कानपुर वालों को दिल्ली और पटना लेट कर जाने की सुविधा मिलेगी.



इस साल के नवंबर  महीने के अंत तक दिल्ली  पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होनी है. जिसे कानपुर  से होकर गुजरना होगा. लेकिन सबसे व्यस्त दिल्ली हावड़ा रूटों में शामिल कानपुर सेंट्रल स्टेशन के लिए इस ट्रेन को रोकने की व्यवस्था की जा रही है. अब कानपुर के रहने वाले लोग सोते हुए ये  सफर को तय कर सकते हैं. ज्यादातर कारोबार और एजुकेशन के लिए कानपुर से लोग दिल्ली का सफर तय करते हैं. वहीं कानपुर में पटना के हजारों लोग नौकरी ,कारोबार या पढ़ाई के उद्देश्य से यहां रहते हैं. जिनको अक्सर अपने गंतव्य पर पहुंचना होता है.

क्या बोले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी
वहीं इस सूचना के बाबत उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि हालांकि अभी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चलाने की बात सही है. लेकिन अभी इस ट्रेन को बनने में तीन महीने का समय और लगेगा और मंत्रालय की ओर से भी इसके काम पर जोर दिया जा रहा है. जब ये ट्रेन बनकर तैयार होगी, तब इसके सही रूट को साफ किया जा सकता है. सीपीआरओ ने बताया कि अब दौर फास्ट ट्रेन का ही है. वंदे भारत ट्रेन  ही चलाई जाएंगी. दिल्ली-पटना रूट पर वंदे भारत स्लीपर के चलने की जानकारी उन्हें भी कहीं से मिली है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में सोना, चांदी नहीं महिला के अंगवस्त्र हो रहे थे चोरी, CCTV फुटेज से हुआ चोर का खुलासा