UP News: गोरखपुर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी?
Indian Railways: 7 जुलाई को पीएम मोदी का गीता प्रेस के शाताब्दी समापन समारोह में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उम्मीद जताई जा रही है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Train First Rake in Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली रेक मिल गई है. नागपुर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची रेक 8 कोच की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को हरी झंडी दिखा सकते हैं. हालांकि अभी पीएम के कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी सीटों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. गोरखपुर के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आठ कोच की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेक शनिवार दोपहर 1:30 बजे पहुंची. अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के पहुंचने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. उम्मीद जताई जा रही है कि रेक के आने से ट्रायल जल्दी किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली रेक पहुंचने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी खासे उत्साहित हैं.
गोरखपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन की पहली रेक
पहला रूट गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या, प्रयागराज हो सकता है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गीता प्रेस के शाताब्दी समापन समारोह में गोरखपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पूर्वांचल के लोगों को सौगात देंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे अधिकारी भी तैयारी में जुटे हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत की पहली रेक चेन्नई से गोरखपुर पहुंची है. आठ कोच की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. गुरुवार की शाम 5 बजे चेन्नई से गोरखपुर के लिए रेक को रवाना किया गई.
पूर्वोत्तर रेलवे के लिए बहुत ही गौरव की बात
उत्तर प्रदेश को वंदे भारत की दूसरी रेक मिली है. इससे पहले बनारस-नई दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर मेक इनन इंडिया की सोच को साकार कर चुके हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि यूपी की वंदे भारत एक्सप्रेस की दूसरी रेक मिली है. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत आधुनिक स्वदेश निर्मित ट्रेन है. आठ कोच की ट्रेन में 556 लोगों के बैठने की क्षमता है. ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं से लैस आठ कोच और ऑटोमेटिक डोर हैं. उन्होंने बताया कि हर कोच के अंदर स्क्रीन लगाई गई है. ट्रेन को रफ्तार पकड़ने में देर नहीं लगती है. उन्होंने दावा किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चलती है.