Moradabad News: उत्तर प्रदेश को 31 अगस्त को एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात मिली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को लखनऊ को मेरठ से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. पहले ही दिन इस ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, महिला यूट्यूबर ने बीजेपी कार्यकर्ता पर धक्का-मुक्की और छेड़छाड़ का आरोप लगाया. अब इस मामले में मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद रुचि वीरा ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे बीजेपी की परंपरा बताया है.
सांसद रुचिवीरा ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी वालों की परंपरा है. ये इनका तौर तरीका है, जो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. महिला होने के नाते मैं इस घटना की घोर निंदा करती हूं. बता दें कि पीड़ित युवती यूट्यूबर है जो अपने भाई के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ की कवरेज करने आई थी, इसी दौरान उसके साथ ट्रेन के कैबिन नंबर 7 में बदसलूकी हुई, लड़की की कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने उसे बार-बार कैबिन में जाने से रोका और फिर रोककर बदसलूकी. लड़की ने उस शख़्स का वीडियो भी बनाया है और दावा किया उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी है.
मुरादाबाद से मुबंई के लिए ट्रेन चलाने की मांग
मेरठ से चलकर मुरादाबाद होते हुए लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के लिए सांसद रुचि वीरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. कहा कि, बहुत लंबे समय से मांग चल रही है कि मुरादाबाद से मुंबई के लिए ट्रेन की बहुत जरूरत है, पांच साल से बार-बार प्रस्ताव जा रहा है, और अभी तक ट्रेन शुरू नहीं हुई है. उन्होंने मुरादाबाद से मुंबई के ट्रेन शुरू करने की मांग दोहराई है. उन्होंने कहा कि हम सदन में इसका मुद्दा उठाएंगे. उन्होंने वक्फ कानून पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: Kannauj News: अखिलेश यादव को माला पहनाने को लेकर भिड़े सपा कार्यकर्ता, मारपीट का वीडियो वायरल